Jind Khap panchayat order on love marriage same sex marriage Live-in relationship
Haryana Khap Panchayat Order: हरियाणा के जींद में रविवार को खाप महापंचायत हुई. खाप महापंचायत ने सेम सेक्स मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप पर प्रतिबंध की मांग की. बिनैण खाप के प्रमुख रघुबीर नैन ने बताया कि महापंचायत में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि खाप पंचायत लव मैरिज के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन घरवालों की सहमति जरूरी है. घरवालों की सहमति के बिना बच्चों की शादी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों का नुकसान नहीं पसंद कर सकते.
ऐसे में शादी विवाह के मौके पर भी माता-पिता की मर्जी का सम्मान रखा जाना चाहिए. उन्होंने एक ही गोत्र में शादी को भी रोकने की मांग की. रघुबीर नैन ने कहा कि समलैंगिक विवाह और लिव इन रिलेशनशिप पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप से जन्मे बच्चों को संपत्ति का अधिकार कैसे मिलेगा? समलैंगिक विवाह जानवरों में भी नहीं होता. क्या इंसान जानवरों से भी बदतर हो गया है?
लव मैरिज के लिए माता पिता की सहमति जरूरी-खाप पंचायत
रघुबीर नैन ने कहा कि खाप महापंचायत के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर संबंधित मुद्दों को उठायेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पर दबाव बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष से भी प्रतिनिधि मुलाकात करेंगे. रघुबीर नैन ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ धरना देंगे. उन्होंने मांग की कि सरकार हिंदू कोड बिल में संशोधन भी किया जाये. हिंदू कोड बिल में संशोधन नहीं होने और मांग पूरी नहीं होने के खिलाफ खाप महापंचायत का आंदोलन होगा. महापंचायत के लिए 300 खापों को निमंत्रण दिया गया था. हरियाणा, गुजरात, यूपी, दिल्ली, पंजाब राजस्थान की खापों के प्रतिनिधियों ने महापंचायत में शिरकत की. खाप महापंचायत ने फैसला लिया किया सामाजिक ताना बाना को खराब करने वाले मुद्दों पर सरकार से कानून में संशोधन की मांग की जायेगी.
‘सेना को युवा बनाने वाले PM मोदी पहले खुद…’, अग्निवीर योजना को लेकर संजय सिंह का केंद्र पर हमला