News

Jimmy Shergil Son Veer Shergil Look Photos Viral Mohabbatein Actor Fans Reacted – मोहब्बतें एक्टर जिमी शेरगिल के बेटे वीर हैं हैंडसम और क्यूट, फिटनेस और डांस वीडियो देख फैंस बोले


मोहब्बतें एक्टर जिमी शेरगिल के बेटे वीर हैं हैंडसम और क्यूट, फिटनेस और डांस वीडियो देख फैंस बोले- ये तो आर्यन खान को भी..

जिम्मी शेरगिल के बेटे वीर हो गए हैं 20 साल के गबरु जवान

नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक… जिम्मी शेरगिल को हर कोई जानता है. उनके चार्मिंग लुक की वजह से आज भी लाखों लड़कियां उनकी दीवानी हैं और उनकी हर फिल्म को काफी पसंद किया जाता है. फिल्म मोहब्बतें से जिम्मी का जलवा बॉलीवुड में खूब चला और इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. जिम्मी अपने एक्टिंग करियर में हर तरह के रोल कर चुके हैं और हर रोल में फैंस उन्हें उतना ही पसंद करते हैं. अब 50 से ज्यादा उम्र के जिम्मी इतने हैंडसम और चार्मिंग हैं तो उनका बेटा कैसा होगा. जिम्मी शेरगिल के बेटे का नाम वीर शेरगिल है और वो अपने पिता की ही तरह काफी हैंडसम दिखते हैं.

यह भी पढ़ें

हीरो से कम नहीं दिखते हैं वीर

वीर शेरगिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं. अक्सर वीर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर आपको जिम्मी की भी एक झलक जरूर नजर आएगी. वो भी अपने पिता की ही तरह काफी चार्मिंग दिखते हैं.


वीर शेरगिल की उम्र 20 साल है और वो किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं. वीर शेरगिल को बॉडी बनाने का भी शौक है और उनकी परफेक्ट बॉडी को लोग खूब पसंद करते हैं. जिम्मी शेरगिल भी अक्सर अपने बेटे की फोटो शेयर करते हैं.

लोगों को डेब्यू का इंतजार

एक्टर जिम्मी शेरगिल ने साल 2001 में प्रियंका पुरी से शादी की थी, दोनों ही अपने बेटे वीर शेरगिल को खूब प्यार करते हैं और अक्सर फैमिली टाइम स्पेंड करते हैं. सोशल मीडिया पर जिम्मी के बेटे वीर शेरगिल को देखकर लोग अक्सर यही पूछते हैं कि आखिर कब वो फिल्मों में नजर आएंगे. हालांकि उनके करियर को लेकर अब तक जिम्मी शेरगिल ने कुछ भी साफ नहीं किया है.

जिम्मी शेरगिल अब फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी अपना कमाल दिखा रहे हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वो दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. ये सीरीज भारत की पाकिस्तान में की गई बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित है.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *