Jim Corbett National Park Tusker elephant dies in tiger attack video capture in cctv ann
Jim Corbett National Park: उत्तराखंड के नैनीताल जिले पर स्थित कार्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में एक दुर्लभ घटना सामने आई, जहां एक बाघ ने झुंड से बिछड़े टस्कर हाथी को तीन दिनों तक लगातार पीछा कर अंततः मार डाला. बाघ की आक्रामकता के आगे गश्ती दल की सभी कोशिशें नाकाम रहीं. यह दुर्लभ संघर्ष ट्रैप कैमरों में कैद हुआ है. कार्बेट प्रशासन के अनुसार, घटना बिजरानी जोन के कक्ष संख्या 12 की है. गुरुवार से बाघ टस्कर हाथी के पीछे पड़ा हुआ था. बाघ बार-बार हाथी पर हमला करता और उसे दौड़ाता रहा. गश्ती दल ने बाघ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी आक्रामकता के कारण प्रयास सफल नहीं हो सका.
बाघ के लगातार हमलों और पीछा करने से टस्कर हाथी निढाल हो गया. आखिरकार, रविवार को वह जंगल में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि हाथी की मौत थकावट और अत्यधिक तनाव के कारण हुई. पोस्टमार्टम के दौरान भी बाघ की दहाड़ें सुनाई दीं, जिससे अधिकारियों को सतर्क रहना पड़ा. प्रशासन ने हाथी का शव पोस्टमार्टम के बाद जंगल में ही दफना दिया.
सीसीटीवी में कैद हुई वन्य जीव संघर्ष की घटना
घटना के दौरान का पूरा संघर्ष पार्क में लगे ट्रैप कैमरों में कैद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि ऐसी घटनाएं आमतौर पर नहीं होती हैं, क्योंकि बाघ और हाथी आमतौर पर आपस में टकराव से बचते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना संभवतः क्षेत्रीय संघर्ष या बाघ के असामान्य व्यवहार का परिणाम हो सकती है. इस घटना के बाद बिजरानी जोन में पर्यटकों और गश्ती दल के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
पार्क प्रशासन ने बताया कि बाघ की आक्रामकता को देखते हुए वहां निगरानी बढ़ा दी गई है. कार्बेट नेशनल पार्क की इस घटना ने वन्यजीवों के बीच प्राकृतिक संघर्षों की जटिलता को उजागर किया है. यह घटना न केवल दुर्लभ है, बल्कि वन्यजीव विशेषज्ञों और पर्यावरणविदों के लिए अध्ययन का विषय भी बन गई है.
ये भी पढे़ं: संभल में खुदाई पर आचार्य सत्येंद्र दास का बड़ा बयान, कहा- मिल रहे हिन्दू पक्ष के सारे सबूत