Jibesh Kumar Big Statement Will more MLAs from the Grand Alliance Break Away ANN
पटना: बिहार में महागठबंधन के विधायक टूटते जा रहे हैं. नई सरकार (एनडीए) बनने के बाद फ्लोर टेस्ट (Floor Test) के दिन आरजेडी से इसकी शुरुआत हो गई थी. तीन विधायकों ने पाला बदला था. हाल ही में तीन और विधायक एनडीए खेमे में आ गए. इनमें से दो कांग्रेस से हैं तो वहीं आरजेडी से एक विधायक का नाम शामिल है. इन सबके बीच एक बार फिर बीजेपी ने बड़ा दावा कर दिया है कि महागठबंधन के अभी और विधायक टूटेंगे.
बुधवार (28 फरवरी) को मीडिया से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Jibesh Kumar Mishra) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. जीवेश मिश्रा ने कहा है कि महागठबंधन के और विधायक अभी टूटेंगे और वे भारतीय जनता पार्टी के साथ आएंगे.
जीवेश कुमार मिश्रा ने क्या बताई वजह?
महागठबंधन के विधायक और क्यों टूटेंगे जीवेश कुमार मिश्रा ने इसकी वजह भी बताई. कहा कि महागठबंधन के जो भी विधायक पीएम मोदी के कामकाज से प्रभावित हैं वो बीजेपी में आ रहे हैं और आगे भी आएंगे. उधर आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी आगे नीतीश कुमार की पार्टी भी तोड़ेगी. नीतीश कुमार को इसका डर सता रहा है. इस पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि जेडीयू को हम लोग कभी नहीं तोड़ेंगे. जेडीयू से हमारा गठबंधन है. हम लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं. आरजेडी विधायकों के बयान को हम लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं.
बता दें कि आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि सीएम नीतीश को महागठबंधन में फिर आ जाना चाहिए. वह समाजवादी विचारधारा के हैं. जिस तरह से महागठबंधन के विधायकों को बीजेपी तोड़ रही है उससे नीतीश डरे हुए हैं. नीतीश कुमार दो दिन से सोए नहीं हैं. अब बीजेपी नीतीश की पार्टी को तोड़ने वाली है.
यह भी पढ़ें- बिहार में ज्वेलरी शोरूम से 1.50 करोड़ से ज्यादा के आभूषण की लूट, शटर गिराते वक्त पहुंचे बदमाश