Fashion

Jharkhand Vishnu Agarwal Has To Appear In ED Office Tomorrow In Ranchi Land Scam Case


Jharkahnd News: रांची लैंड स्कैम मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने 31 जुलाई को कारोबारी विष्णु अग्रवाल पेश होंगे. ईडी ने तीसरी बार समन जारी करते हुए हाजिर होने को कहा है. पिछली बार 26 जुलाई को ईडी के हिनू क्षेत्रीय कार्यालय जाना था, लेकिन पूजापाठ का हवाला देते हुए उन्होंने मेल कर समय मांगा था. 26 जुलाई को ही ईडी ने तत्काल नोटिस जारी कर दिया था. ईडी की ओर से जारी समन में उन्हें 11 बजे तक ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू पहुंचने को कहा गया है.

कारोबारी विष्णु अग्रवाल को इससे पहले 17 जुलाई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ईडी से तीन सप्ताह का वक्त मांगा था पर जांच एजेंसी ने उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दिया, उन्हें फिर 26 जुलाई को बुलाया गया. हालांकि, तब भी वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. ईडी सूत्रों की मानें तो लगातार नोटिस के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं होने से विष्णु अग्रवाल की परेशानी बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ कई सबूत हैं. यही वजह है कि विष्णु अग्रवाल ईडी के सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो 31 जुलाई की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

जमीन घोटाला मामले में हुई कार्रवाई

गौरतलब हो कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर खुलासा तब हुआ जब रांची के अफसर अली को ईडी ने गिरफ्तार किया. इससे पहले साल 2022 के चार नवंबर को जमीन घोटाले में विष्णु अग्रवाल के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. बाद में तीन बार विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा गया. जमीन के तमाम मामलों के साथ चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद में उनका नाम सामने आया था. जांच में ईडी ने पाया कि जमीन की इस डील में प्रेम प्रकाश की भूमिका भी सामने आयी थी. वहीं पुगडू में 9.30 एकड़ खास महल जमीन की खरीद में भी फर्जीवाड़े की बात सामने आयी थी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *