Fashion

Jharkhand Surda Copper Mines got a new life thousands of people will get employment ann


Jharkhand News: झारखंड के मुसाबनी स्थित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) सुरदा कॉपर माइंस को नई जिंदगी मिल गई है. देश की यह सबसे पुरानी कॉपर माइंस लीज खत्म होने की वजह से एक अप्रैल 2020 से बंद हो गई थी और यहां काम करने वाले प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर करीब दो हजार कर्मी बेरोजगार हो गए थे.

भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने माइंस को पुनः चालू करने के लिए हाल में माइनिंग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 65.52 हेक्टेयर वन भूमि की लीज क्लीयरेंस दी थी. इसके साथ ही माइंस के फिर से परिचालन का रास्ता साफ हो गया. केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार (5 अक्टूबर) को माइंस के शिलापट्ट का अनावरण किया.

उत्पादन की प्रक्रिया फिर से शुरू
इसके साथ ही यहां से उत्पादन की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई. इस मौके पर झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग और तकनीकी उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो सहित एचसीएल के सीएमडी घनश्याम शर्मा मौजूद रहे.

हो गए थे हजारों लोग बेरोजगार
मुसाबनी ग्रुप आफ माइंस की इस खदान में साढ़े चार पहले जब ताला लगा था, तब पूरे इलाके में मायूसी पसर गई थी. इससे ना सिर्फ यहां काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे, बल्कि इसके बाद से पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी.

 450 करोड़ के राजस्व का हुआ नुकसान
कारखाने पर आश्रित छोटे-बड़े कारोबार ठप पड़ गए थे. यहां काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन मद में लगभग 3 करोड़ रुपये का भुगतान होता था. यह रुकने से मुसाबनी और आस-पास के बाजार की रौनक खत्म हो गई थी.चार साल से खदान के बंद रहने से राज्य सरकार को भी माइनिंग रॉयल्टी, डीएमएफटी फंड, इलेक्ट्रिसिटी, फॉरेस्ट रॉयल्टी, जीएसटी मद में लगभग 450 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ.

99 साल पुराना है माइंस का गौरवशाली इतिहास
अब खदान का परिचालन फिर से शुरू होने से इलाके में खुशी की लहर है.पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी ग्रुप ऑफ माइंस का गौरवशाली इतिहास 99 साल पुराना है. ब्रिटिश काल में वर्ष 1923 में मुसाबनी में अंग्रेजों ने तांबा खनन शुरू किया था. उस समय इसे इंडियन कॉपर कंपनी (आईसीसी) के नाम से जाना जाता था.

इलाके की लाइफलाइन माना जाता था
आजादी के बाद इसे हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड का नया नाम मिला था.मुसाबनी की खदानों और घाटशिला स्थित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के प्लांट को इलाके की लाइफ लाइन माना जाता था. कुल 388 हेक्टेयर में फैली सुरदा माइंस की उत्पादन क्षमता 300 लाख टन प्रतिवर्ष है. एचसीएल प्रबंधन ने इसे बढ़ाकर सालाना 9 लाख टन कन्सन्ट्रेट उत्पादन की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अजित पवार को झटका! NCP के इकलौते विधायक कमलेश सिंह BJP में शामिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *