Fashion

jharkhand Supporters of Sunil Soren and Lois Marandi clash in Dumka one injured ANN


Jharkhand Politics: झारखंड में बीजेपी ने अभी संथाल परगना में संभावित प्रत्याशी के लिए पत्ते खोले नहीं लेकिन दुमका में विधानसभा क़ी दावेदारी को लेकर पार्टी के समर्थक आमने-सामने हो गये हैं. दरअसल दुमका सीट के लिए पूर्व सांसद सुनील सोरेन अपना दावा ठोक चुके हैं वहीं दुमका के पूर्व विधायक डॉ लोइस मरांडी ने भी दुमका विधानसभा सीट के दावा ठोका है. लेकिन दोनों के कार्यकर्ता अपने चहेते प्रत्याशी की सीट को लेकर बहस करने लगे बात इतनी बढ़ गई कि नौबत चाकूबाजी तक आ गई. 

इस दौरान डॉ लोइस मरांडी के कार्यकर्ता को तीन बार चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इधर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है और हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.

झारखंड में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषणा के बाद उम्मीदवारी को लेकर कार्यकंर्ता अपने चहेते विधायक की दावेदारी की ताल ठोकने लगे हैं. बीजेपी के समर्थक एक दूसरे के साथ भीड़ गए.जिसमें एक को कई बार चाकू से हमला कर घायल कर दिया. उसका इलाज चल रहा है. दरअसल मामला फर्जी नाम लिस्ट जारी होने का है. बीजेपी के दो गुट दुमका के पूर्व विधायक लोईस मरांडी और दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन के कार्यकर्ता दुमका सीट की दावेदारी को लेकर बहस हुईं फिर बात बढ़ती गई और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गई. 

इस घटना में अनुज सिंह नामक एक कार्यकर्ता को चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. आरोप लगाया है कि पूर्व सांसद सुनील सोरेन के समर्थक ने जान करने क़ी कोशिश की. उन्होंने लॉइस के क्षेत्र में काम नहीं करने से जनाधार नहीं होने का आरोप लगाया. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने कहा कि उनके स्थान पर दुमका सीट से टिकट सुनील सोरेन को देगी. इसी वजह से उसमें हमें चाकू मारा.

दुमका नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में घायल अनुज सिंह के भाई मनमय सिंह के बयान पर आरोपी सीता राम मिश्रा एवं उसके दो बेटे और बेटे के साथी पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है. मामले क़ी तफ्तीश पुलिस कर रही है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *