Jharkhand SPO Protest Jharkhand BJP attacks CM Hemant Soren government Babulal Marandi said | Jharkhand: सीएम सोरेन सरकर पर BJP का हमला, बाबूलाल मरांडी बोले

झारखंड की राजधानी रांची में सीएम आवास के बाहर संविदा पर काम कर रहे विशेष पुलिस सहायकों के प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को लाठीचार्ज की घटना के बाद से बीजेपी इस मामले को सियासी रंग देने में जुट गई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने कहा: “सहायक पुलिसकर्मियों के शरीर पर पड़ने वाला हर वार गठबंधन सरकार के ताबूत में कील का काम करेगा. उन्होंने कहा कि जब वह पुलिसकर्मियों के खून-खराबे से संतुष्ट नहीं हुए तो मोराबादी मैदान में लगाए गए टेंट उखाड़ दिए गए. गर्भवती महिलाओं (एसओपी) और बच्चों (आंदोलनकारियों के) को भी नहीं बख्शा गया, उन्हें भी घसीटा गया और पीटा गया.”

पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक राज कुमार मलिक ने संवाददाताओं से कहा, “हमने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उन्हें पुलिस विभाग की विभिन्न नियुक्तियों में छूट मिलेगी. विशेष रूप से, उन्हें आबकारी, होमगार्ड, जेल सिपाही और अग्निशमन सेवाओं में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करते समय आयु में छूट और अन्य रियायतें दी जाएंगी.

संविदा पर काम कर रहे विशेष पुलिस सहायक सरकार से पुलिस विभाग में सीधी भर्ती और मानदेय में वृद्धि की मांग कर रहे हैं. लाठीचार्ज के बाद अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास के पास डेरा डाले बैठे आंदोलनकारी एसपीओ बाद में मोराबादी मैदान चले गए. वे करीब एक सप्ताह से मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे.

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और वरिष्ठ अधिकारी आंदोलनकारियों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह कर रहे हैं.

इससे पहले प्रधान सचिव (गृह) वंदना दादेल और डीजीपी अजय कुमार सिंह ने आंदोलनकारी एसपीओ के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की और उनसे आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सरकार ने प्रदर्शनकारी संविदा पुलिस सहायकों से अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील की है. साथ ही उनकी सेवाओं को एक साल तक बढ़ाने का वादा किया है.
Published at : 20 Jul 2024 08:35 AM (IST)