Jharkhand schools will remain closed due to heavy rain Hemant Soren Government order
Jharkhand Weather Today: झारखंड के सभी इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. यहां तक की कई निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़क भी पानी से लबालब नजर आई. इसी बीच मौसम विभाग ने आज 3 अगस्त को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसको देखते हुए झारखंड सरकार ने शनिवार को प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी है.
मुख्यमंत्री ने लिखा कि मौसम विभाग ने कल 3 अगस्त 2024 को राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है. आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि कल राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे. सभी नागरिकों से अनुरोध है. अनावश्यक यात्रा से बचें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें. हम इस चुनौती का सामना एकजुट होकर करेंगे.
‘संपूर्ण प्रशासन अलर्ट पर है’
सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर एक और पोस्ट कर लिखा कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है. आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. संपूर्ण प्रशासन अलर्ट पर है और तत्परता से काम कर रहा है. मैं स्वयं स्थिति पर लगातार नज़र रख रहा हूं. आप किसी भी सहायता या समर्थन के लिए अपने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. वे आपकी मदद के लिए 24×7 तैयार हैं. आपातकालीन स्थिति में 112 पर कॉल करें.
रांची मौसम विभाग के अनुसार 3 अगस्त को राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, और लातेहार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया. इसके अलावा कोडरमा, रांची, बोकारो, रामगढ़, सिमडेगा, गिरिडीह, खूंटी और सिमड़ेगा में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देवघर व जामताड़ा के जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकानों को खतरा है. कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, ‘देश की हालत पाकिस्तान से भी बदतर बनाने पर तुले’