Jharkhand Police Has Seize Soon One Crore Reward Naxali And Seven Other Naxalies Properties
Naxalies Property Seized: झारखंड (Jharkhand) पुलिस का नक्सलियों (Naxalies) के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. नक्सलवाद की कमर तोड़ने के लिए पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. खबरों के मुताबिक पुलिस एक करोड़ के इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश समेत सात नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करेगी.
नक्सलियों की संपत्ति होगी कुर्क
झारखंड पुलिस अब नक्सलियों की संपत्ति को कुर्क करने जा रही है. इसको लेकर पुलिस ने सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक झारखंड पुलिस एक करोड़ के इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश समेत सात नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करेगी. इस बाबत ग्रामीण क्षेत्र के एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि असीम मंडल समेत अन्य नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही इसकी कार्रवाई शुरू होगी.
सीपीआई-माओवादी की सेंट्रल कमिटी का सदस्य है आकाश
पुलिस के मुताबिक, असीम मंडल उर्फ आकाश सीपीआई-माओवादी की सेंट्रल कमिटी का सदस्य है. सूची में उसके अलावा पंद्रह लाख का इनामी पटमदा का राम प्रकाश मार्डी उर्फ सचिन, पश्चिमी सिंहभूम का श्याम सिंह सिंकू, सरायकेला-खरसावां जिले का बीरेन सिंह उर्फ सागर, सीता मार्डी उर्फ मीता तथा अन्य के नाम शामिल हैं. इनके खिलाफ पुलिस ने इश्तिहार तामिला किया है. इसके अलावा पुलिस इन नक्सलियों पर आत्मसमर्पण करने का भी दबाव बना रही है.
पुलिस की योजना जमशेदपुर के पूर्व सांसद सुनील महतो की हत्या के आरोपी राहुल और जयंत को भी रिमांड पर लेने की है.राहुल और जयंत ने पश्चिम बंगाल पुलिस के समक्ष समर्पण किया था. पश्चिम बंगाल की समर्पण नीति के अनुसार, राहुल को होमगार्ड की नौकरी दी गई है. ऐसे में राहुल और जयंत को रिमांड कराना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती होगी. गौरतलब है कि कोल्हान इलाके में पुलिस नक्सलियों की कमर तोड़ने में जुटी हुई है. इसके तहत नक्सली इलाकों में अभियान चलाने के साथ अन्य कदम भी पुलिस उठा रही है.