Fashion

Jharkhand Police Destroyed more than 100 Acres of Opium Cultivation in State poppy cultivation In Latehar


Jharkhand Police Destroyed Opium Cultivation: झारखंड में पुलिस अफीम की खेती के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. पिछले 15 दिनों के दौरान करीब 100 एकड़ से ज्यादा इलाके में पोस्ते की फसल नष्ट की गई है. शुक्रवार (20 दिसंबर) को लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र में लगभग दस एकड़ में लगाई गई पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया गया.

जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरन को गुरुवे और खोरा गांव में नदी के पास वन भूमि में पोस्ते की फसल उगाए जाने की सूचना मिली थी. उनके निर्देश पर बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम लाव-लश्कर के साथ इलाके में पहुंची और फसल को नष्ट कर दिया.

नशे की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि नशे की खेती करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 17 दिसंबर को रांची के राहे थाना अंतर्गत फुलवार, बहराबेड़ा, कपिडीह गांव के जंगल में लगभग 7 एकड़ और 15 दिसंबर को तमाड़ थाना क्षेत्र के दशम फॉल इलाके में करीब दो एकड़ में तैयार की जा रही अफीम की फसल को पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर रौंद डाला था.

16 दिसंबर को हजारीबाग में नष्ट की गई थी अफीम की फसल

16 दिसंबर को हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में जंगल से सटे गांव मोरेनिया और दुरागड़ा में पुलिस ने 25 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया था. यह इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी. हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया, ”यह अभियान पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चलाया.”

अफीम की खेती के खिलाफ और कहां हुई कार्रवाई?

दिसंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में खूंटी जिले में करीब 20 एकड़ में अफीम की खेती रौंदी गई है. खूंटी थाना क्षेत्र के ओंड्रा, मारंगहातू, सायको, अड़की थाना क्षेत्र के भुरुसुडीह, धोबा कदमडीह एवं जोरको और मुरहू थाना क्षेत्र के केवड़ा एवं बागमा गांव में कार्रवाई की गई. इसी तरह पलामू और चतरा जिले में भी अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया है. 

अफीम की खेती का कैसे पता लगा रही पुलिस?

पुलिस अब अफीम की खेती का पता लगाने के लिए सैटेलाइट इमेज का इस्तेमाल कर रही है. राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर इस अवैध धंधे के खिलाफ ‘नो टॉलरेंस पॉलिसी’ के आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसे लेकर पिछले हफ्ते डीजीपी ने चतरा में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. सीआईडी मुख्यालय ने सभी जिलों से एक्शन प्लान के आधार पर कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand: लोहरदगा में पुलिस के जवान ने लगाई फांसी, इस साल अब तक 12 जवानों ने दी जान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *