Fashion

Jharkhand Police Against Opium Cultivation taking swift action against drugs more than Rs 125 crore trampled cultivation 86 arrested


Jharkhand Police Against Opium Cultivation: झारखंड के चार जिलों रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और चाईबासा में पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान करीब 125 करोड़ रुपए मूल्य की अफीम की खेती रौंद डाली है. 5 फरवरी से शुरू किए गए ऑपरेशन के दौरान अब तक इस अवैध धंधे में लिप्त 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार, इन चारों जिलों में अब तक कुल 9871 एकड़ इलाके में की गई अफीम की खेती का पता लगाकर उसे ट्रैक्टर और ग्रास कटर मशीन के जरिए नष्ट किया गया है.

आईएएनएस न्यूज एजेंसी के अनुसार औसतन एक एकड़ के इलाके में पोस्ते की खेती से तीन से चार किलोग्राम अफीम बनाया जाता है और बाजार में एक किलोग्राम अफीम की कीमत 4-5 लाख रुपए होती है. इस तरह इन इलाकों से करीब 125 करोड़ रुपए मूल्य का अफीम बाजार में पहुंचने से रोका गया है.

‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत हो रही कार्रवाई’

राज्य के पुलिस महानिदेशक ने अफीम की खेती के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ के तहत कार्रवाई की जा रही है. इन चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के अलावा सभी अनुमंडलों में पदस्थापित एसडीपीओ और 11 डीएसपी को इस स्पेशल ड्राइव की कमान सौंपी गई है.

बताया गया है कि खूंटी जिले में सबसे अधिक 6473 एकड़ अफीम की खेती नष्ट की गई, जहां 55 गिरफ्तारियां हुईं. रांची में 2484 एकड़ क्षेत्र में कार्रवाई कर 19 लोगों को पकड़ा गया, जबकि चाईबासा में 394 एकड़ और सरायकेला-खरसावां में 520 एकड़ में फसल नष्ट कर 12 लोग गिरफ्तार किए गए.

20 साल तक की सजा और भारी जुर्माने का है प्रावधान 

अभियान के दौरान पुलिस आम जनता को अफीम की खेती के दुष्प्रभाव और कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक कर रही है. अफीम की अवैध खेती में लिप्त पाए जाने पर 20 साल तक की सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है. पुलिस सैटेलाइट इमेजिंग की मदद से सुदूर इलाकों में भी इस अवैध खेती पर नजर रख रही है.

ये भी पढ़ेंझारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होगा आज वाला एग्जाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *