Jharkhand News : Many People Killed In Train Accident In Jamtara – झारखंड में बड़ा रेल हादसा, जामताड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, कई जख्मी
रांची :
झारखंड के जामताड़ा (jamtara) में ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गयी वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी का अंदेशा जताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12254 अंग एक्सप्रेस जो जसीडीह से आसनसोल जा रही थी कालझरिया स्टेशन के पास अफवाह फैली की ट्रेन मे आग लग गई है. उसी दौरान अफ़रातफ़री मची और यात्री ट्रेन से उतर कर इधर उधर भागने लगे. उसी बीच एक पैसेंजर ट्रेन के चपेट मे कई यात्री आ गये.
#WATCH | Jharkhand: Rescue operations are underway at Kalajharia railway station in Jamtara after a train ran over several passengers. https://t.co/kVDqS0PetFpic.twitter.com/ItEVsMhzAJ
— ANI (@ANI) February 28, 2024
यह भी पढ़ें
घटना को लेकर जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ”…मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं…मैंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे…” मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है…”
#WATCH | Jharkhand: On Jamtara train accident, Jamtara MLA Irfan Ansari says, “… I am leaving for the spot… I have given the directions to identify those responsible for it. We will also raise the issue in the Assembly… The deceased have not been identified yet…” pic.twitter.com/WpJOCklAig
— ANI (@ANI) February 28, 2024
ये भी पढ़ें- :