Jharkhand new Governor Santosh Kumar Gangwar Says Rashtrapati Bhavan
Jharkhand new Governor: पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया है. गंगवार सीपी राधाकृष्णन की जगह लेंगे, उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
सीपी राधाकृष्णन ने 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल की शपथ ली थी. उनके राज्यपाल रहते कई मौकों पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से टकराव देखने को मिला.
इसी साल जनवरी में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में राज्यपाल की भूमिका संदिग्ध है. सोरेन ने बाद में विधानसभा में भी राज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि गिरफ्तारी के लिए राज्यपाल ने अहम भूमिका निभाई है.
कौन हैं संतोष कुमार गंगवार?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गंगवार उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से 8 बार सांसद चुने गए. वो 1989 से 2009 तक लगातार छह बार सांसद रहे. उन्हें 2009 के चुनाव में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
2014 में मोदी सरकार में बने मंत्री
फिर संतोष गंगवार वो 2014 से 2024 तक सांसद चुने गए. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वो कपड़ा मंत्रालय में पहली बार राज्यमंत्री बने. वो 7 जुलाई 2016 तक मंत्री रहे.
इसके बाद वित्त राज्य मंत्री बने. इस पद पर वो सितंबर 2017 तक रहे. इसके बाद वो श्रम एवं रोजगार मंत्री बने. वो जुलाई 2021 तक इस पद पर रहे.
इसबार नहीं मिला टिकट
संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य रहे और 1996 में उन्होंने उत्तर प्रदेश बीजेपी इकाई के महासचिव का पद संभाला.
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने संतोष गंगवार को उम्मीदवार नहीं बनाया. उनकी जगह बीजेपी ने छत्रपाल सिंह गंगवार को बरेली सीट से टिकट दिया और उन्हें जीत मिली. छत्रपाल इससे पहले बहेड़ी विधानसभा सीट से साल 2007 से 2012 तक विधायक रहे.
गुलाब चंद कटारिया बने पंजाब के राज्यपाल, चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त