Jharkhand Love Jihad Roots Getting Stronger Babulal Marandi Said CM Hemant Soren Do Your Duty | Jharkhand Love Jihad: ‘झारखंड में मजबूत हो रहीं लव जिहाद की जड़ें’, बाबूलाल मरांडी CM सोरेन से बोले
Jharkhand News: झारखंड में लगातर लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से सरकार का कर्तव्य निभाने की अपील की है. दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘लव जिहाद के लिए सबसे सेफ जोन बन चुके झारखंड में एक और नाबालिग बेटी षड्यंत्र का शिकार बन गई. खलारी थाना की एक दलित नाबालिग पूजा को नाम बदलकर गोलू अंसारी ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया, धोखे में रखकर शादी की, इसी बीच लड़की मां बनी. गोलू लगातार पूजा का शोषण करता रहा और अपने घर ले जाने के नाम पर आनाकानी करता रहा और धर्मांतरण का दबाव बनाता रहा.’
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, ‘पिछले कई दिनों से पूजा काफी तनाव में थी, पूजा धर्मांतरण और सामाजिक लोक लाज का दबाव नहीं झेल पाई और खुद की जिंदगी समाप्त कर ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, मैं बार-बार आपसे कह रहा हूं, झारखंड में लव जिहाद के जड़ें काफी मजबूत हो चुकी है, संताल से लेकर राज्य के सभी हिस्सों में ऐसे षड्यंत्रकारी एक्टिव हैं, जो आदिवासी, दलित नाबालिगों को शिकार बना रहे हैं. ऐसे तत्वों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से फंडिंग हो रही है. ये षड्यंत्रकारी झारखंड की अस्मिता और सामाजिक ताने बाने को समाप्त करने को तुले हैं. आप के ऊपर राज्य की जिम्मेवारी है, अपना कर्तव्य निभाइए, ऐसे तत्वों को चिह्नित करते हुए इनका पालन-पोषण करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करिए.’
लव जिहाद के लिए सबसे सेफ जोन बन चुके झारखंड में एक और नाबालिग बेटी षड्यंत्र का शिकार बन गई।
खलारी थाना की एक दलित नाबालिग पूजा को नाम बदलकर गोलू अंसारी ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया, धोखे में रखकर शादी की, इसी बीच लड़की मां बनी।
गोलू लगातार पूजा का शोषण करता रहा और अपने घर ले… pic.twitter.com/ebmcuHFvCc
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 8, 2023
पहले भी बीजेपी नेता ने की कार्रवाई की मांग
इससे पहले भी बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सीएम से कहा था कि, राज्य में ऐसी घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है. अभी गिरिडीह का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब रामगढ़ में ऐसा दुःसाहस दिखा. सीएम को भले ही #KeralaStory एक काल्पनिक फिल्म मात्र लगती हो, लेकिन झारखंड में बड़े पैमाने पर ऐसा षड्यंत्र चल रहा है, इन षड्यंत्रों को रोकने की दिशा में अपना राजधर्म निभाइए.