News

Jharkhand Floor Test Today Know JMM Alliance Vs NDA Who Has Numbers Big Things Hemant Soren Champai Soren | झारखंड में फ्लोर टेस्ट आज, जेएमएम गठबंधन के 48 विधायक बनाम एनडीए के 29 एमएलए


Jharkhand Floor Test: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक रविवार (4 फरवरी) शाम हैदराबाद से रांची लौट आए. अब सबकी निगाहें सोमवार (5 फरवरी) को सुबह 11 बजे होने वाले फ्लोर टेस्ट पर हैं. 

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले चंपई सोरेन को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है. शक्ति परीक्षण में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी हिस्सा लेंगे. आइए जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम की बड़ी बातें.

झारखंड में क्या है सीटों का गणित?

झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं, एक सीट खाली है, इसलिए 80 सीटों की गिनती करने पर बहुमत का आंकड़ा 41 है. जेएमएम-गठबंधन के पास 48 विधायक हैं. इनमें जेएमएम के पास 29, कांग्रेस के पास 17, आरजेडी और सीपीआई (एमएल) के पास एक-एक विधायक हैं. हालांकि, हो सकता है कि सभी विधायक फ्लोर टेस्ट में हिस्सा न लें.

वहीं, एनडीए के पास 29 विधायक हैं, जिनमें बीजेपी के पास 26, आजसू (ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन) के पास 3 विधायक हैं. बाकी 3 निर्दलीय और अन्य हैं.

चंपई सोरेन ने किया था 43 विधायकों के समर्थन का दावा

31 जनवरी को जब कथित भूमि घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया तो चंपई सोरेन 43 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए राज्यपाल के पास गए थे. जेएमएम ने कहा था कि कुछ विधायकों ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए लेकिन वे गठबंधन के साथ हैं.

हैदराबाद में ठहराए गए थे सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक

माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद ले जाकर भारी सुरक्षा के बीच लियोनिया रिसॉर्ट में इसलिए ठहराया गया था ताकि बीजेपी की ओर से उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश न की जा सके. रिसॉर्ट में किसी बाहरी व्यक्ति या वहां ठहरे किसी अन्य व्यक्ति की उन विधायकों तक पहुंच नहीं थी. विधायक फ्लोर टेस्ट में भाग लेने के लिए हैदराबाद में सप्ताहांत बिताकर लौटे हैं.

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गठबंधन सरकार में साझेदार कांग्रेस ने विधायकों के रिसॉर्ट में रहने का खर्च उठाया है.

हेमंत सोरेन के भाई के मंत्री बनने की संभावना

हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन के मंत्री बनने की संभावना को लेकर भी चर्चा है. माना जा रहा है कि सोमवार को फ्लोर टेस्ट के मौके पर चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन के बीच इस मुद्दे पर बात हो सकती है.

2022 में हेमंत सोरेन ने किया था फ्लोर टेस्ट का सामना

2022 में मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना पड़ा था और उन्होंने 48 विधायकों के वोटों के साथ इसे हासिल कर लिया था.

रिसॉर्ट में विधायकों को ठहराने पर झामुमो नेता ने खड़ा किया सवाल 

सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद के रिजॉर्ट में ठहराने पर झामुमो के वरिष्ठ नेता और हेमंत सोरेन के आलोचक माने जाने वाले लोबिन हेम्ब्रोम ने इस बीच सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे समय में जब झारखंड के अधिकांश लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, विधायकों को इतने भव्य रिजॉर्ट में ले जाने की कोई जरूरत नहीं थी.

हालांकि, झामुमो नेतृत्व ने कहा है कि लोबिन हेम्ब्रोम शक्ति परीक्षण में गठबंधन सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे.

हेमंत सोरेन की याचिका पर हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

जब हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट में भाग लेंगे, झारखंड हाई कोर्ट ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करने वाला है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई नहीं की थी और हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट जाने को कहा था.

ईडी ने हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में झारखंड टैक्स विभाग के अधिकारी भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है. भानु प्रताप पहले से ही एक अन्य जमीन घोटाले में जेल में थे.

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से 2024 में आदिवासी वोटर होंगे नाराज या BJP को होगा फायदा? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *