Jharkhand Dumri Bypoll Result 2023 Asaduddin Owaisi AIMIM Abdul Mobin Rizvi JMM Baby Devi Yashoda Devi
Dumri Bypoll Result 2023: छह राज्यों की सात सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर शुक्रवार (8 सितंबर) को रिजल्ट आना शुरू हो गया है. इसमें झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की धनपुर, बॉक्सानगर, यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट है.
इन सात सीटों में से डुमरी पर हो रहे उपचुनाव में सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMMIM) भी चुनावी मैदान में उतरी है, लेकिन वो पिछड़ रही है.
चुनाव आयोग के दोपहर 3 बजे तक आंकड़ों के मुताबिक, 24 में से 18 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब तक डुमरी सीट पर एआईएमआईएम (AIMIM) के उम्मीदवार अब्दुल मोबीन रिजवी तीसरे नबंर पर हैं और उन्हें 3 हजार 87 वोट मिले हैं.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की उम्मीदवार बेबी देवी सबसे आगे चल रही है. उन्हें अब तक 72 हजार 42 वोट मिले हैं. दूसरे नबंर पर ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) की उम्मीदवार यशोदा देवी है, जो कि बेबी देवी से 6 हजार 536 मत से पीछे है.
किस उम्मीदवार कितने वोट मिले?
चौथे नबंर पर निर्दलीय रोशन लाल तुरी है जिन्हें कि सिर्फ 1 हजार 586 वोट ही मिले हैं. इसके अलावा पांचवें पर निर्दलीय कैंडिडेट कमल प्रसाद साहू और छठे पर नाराय़ण गिरी है.
डुमरी में उपचुनाव क्यों हो रहा है?
डुमरी सीट पर उपचुनाव जेएमएम के विधायक और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) के निधन के कारण हो रहा है महतो साल 2004 से राज्य विधानसभा में इस सीट से सीट रहे थे.
किस सीट पर कौन जीता?
केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने जीत दर्ज कर ली. त्रिपुरी की बॉक्सनगर से बीजेपी के तफ्फजल हुसैन ने जीत हासिल की वहीं धनपुर से भी बीजेपी के बिंदू देवनाथ जीत गए हैं.