Jharkhand Dhaba Operator Murdered In Ranchi, Congress Leader Shot In Hazaribagh
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन कई घटना को अंजाम देते बदमाशों के अंदर किसी का खौफ नहीं बचा है. रांची में शुक्रवार को एक के बाद एक दो घटनाएं हुईं. रांची में शुक्रवार की शाम एक ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरी घटना में हजारीबाग शहर में शुक्रवार की शाम कांग्रेस नेता (Congress Leader) और कोचिंग संचालक डॉ. प्रकाश (Dr. Prakash) को जमीन विवाद में गोली मार दी गई. वह गंभीर रूप से जख्मी हैं.
ढाबा संचालक की हत्या
पहली घटना रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटुवा इलाके में हुई. यहां शुक्रवार की शाम करीब सवा छह बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. ढाबा संचालक का नाम शमसुल होदा (Shamsul Hoda) बताया गया है. बताया गया कि शमसुल होदा ढाबा पर बैठे थे, इसी दौरान अपराधियों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की. उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने उन्हें खदेड़ कर गोली मार दी. मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ा दिया.
कांग्रेस नेता डॉ. प्रकाश पर चलाई गोली
दूसरी घटना हजारीबाग शहर (Hazaribagh City) के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनहरी इलाके की है. वहां के एक भूखंड को लेकर कांग्रेस नेता डॉ. प्रकाश (Dr. Prakash) और दूसरे पक्ष के बीच विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि इसी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए. इसी दौरान चलाई गई गोली से वह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए गंभीर हालत में रांची लाया गया है.
ये भी पढ़ें: JSSC Recruitment Exam 2023: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की भर्ती परीक्षा विवादों में फंसी, छात्रों का प्रदर्शन