Fashion

Jharkhand CPIM Leader Subhash Munda Has Been Shot Dead In Daladali Area Of Ranchi


Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के दलादाली इलाके में स्थानीय सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. वह अपने कार्यालय में बैठे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस मौके पर है. जांच चल रही है. ग्रामीण रांची के एसपी नौशाद आलम ने ये जानकारी दी. इस घटना को लेकर झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए कहा, “एक तरफ एक्सीडेंटल राजकुमार कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं और दूसरी ओर राजधानी रांची के अति व्यस्त इलाके दलादली चौक में अपराधी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके सुभाष मुंडा की सरे आम गोली मारकर हत्या कर देते हैं.”

पूरे झारखंड की कानून व्यवस्था की यही असलियत- बाबूलाल मरांडी

अपने ट्वीट में उन्होंने आगे कहा, “यही है राजधानी रांची और पूरे झारखंड की कानून व्यवस्था की असलियत. जब तक घूसखोर पुलिस पदाधिकारियों को हटाकर तेजतर्रार अफसरों की नियुक्ति नहीं होगी तब तक विधि व्यवस्था सुधरेगी नहीं.जब पुलिस का ध्यान अवैध खनन और राजनीतिक आकाओं के ग़लत और पूर्वाग्रह पूर्ण हुक्म की तामील करने में होगा तो विधि व्यवस्था की कौन पूछता है?”

दीपक प्रकाश बोले- राज्य में कानून व्यवस्था का हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा

पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आज साबित हो गया कि मुख्यमंत्री जी सिर्फ अख़बारों में छपने के लिए बयानबाजी करते है और राज्य में कानून व्यवस्था का हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा, अपराधी बेलगाम मौत का तांडव कर रहे हैं. थोड़ी देर पहले राँची में अपराधियों ने आदिवासी नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी.”

NRC Implementation In Jharkhand: राज्यपाल के लेटर से झारखंड में हड़कंप! बाबूलाल मरांडी बोले- NRC आया तो इनका क्या होगा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *