Jharkhand Congress Leader Ajay Kumar Taunt on PM Modi Jamshedpur Rally BJP ANN
Jharkhand News Today: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं. प्रदेश के सभी सियासी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमशेदपुर का दौरा किया. इसके बाद पूर्व सांसद और कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से आदिवासियों को विश्वास था कि शायद वह परिवर्तन रैली में ‘सरना धर्म कोड’ लागू करने की घोषणा करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सरना धर्म कोड’ लागू करने की घोषणा नहीं की. उन्होंने कहा कि इससे एक बार फिर झारखंड के आदिवासियों को निराशा हुई .
केंद्र पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस के सीनियर नेता अजय कुमार ने कहा, “पिछले कई सालों से आदिवासी समुदाय अपने सांस्कृतिक और धार्मिक आजादी की प्रतीक सरना धर्म कोड को लागू करने के लिए आंदोलन कर रहा है.” उन्होंने कहा, “दो साल पहले हेमंत सोरेन सरकार ने सरना धर्म कोड से संबंधित विधेयक पास करके केंद्र को भेज दिया है.”
अजय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “आदिवासियों का हमदर्द बनने का नाटक करने वाली बीजेपी की पोल खुल गई. झारखंड में आ कर भी पीएम मोदी ने ‘सरना धर्म कोड’ लागू करने की घोषणा नहीं की.”
पीएम मोदी पर निशाना साधा
डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने में महारत हासिल है. भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके नाम लगातार झूठ बोलने का रिकार्ड दर्ज है.”
‘गृह मंत्रालय के पास नहीं है घुसपैठ का रिकार्ड’
अजय कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के नेता लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों के जरिये आदिवासियों की जमीन हड़पने का झूठा प्रचार कर रहे हैं, जबकि 12 सितंबर 2024 को गृह मंत्रालय ने रांची हाईकोर्ट में जमा किए गए शपथपत्र में साफ कहा कि झारखंड में आदिवासियों से विवाह कर उनकी जमीन हड़पने से संबंधित कोई आंकड़ा गृह मंत्रालय के पास नहीं है.”
कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा, “मतलब साफ है कि जब केंद्रीय गृह मंत्रालय यह स्वीकार कर रहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों से संबंधित कोई आंकड़ा उनके पास नहीं है, तो फिर किस आधार पर प्रधानमंत्री झारखंड की भोली भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “दरअसल बीजेपी मुस्लिम और आदिवासियों के बीच विवाद पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है.”
‘मोदी सरकार MSP पर नहीं ले पाई फैसला’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए डॉ अजय कुमार ने कहा, “उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. देशवासियों को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. पीएम मोदी बताएं कि उन वादों का क्या हुआ?” उन्होंने कहा कि आज तक किसानों को एमएसपी देने पर मोदी सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई है.”
अजय कुमार ने कहा,”झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार जिस प्रकार से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है, उससे बीजेपी बौखला गई है.”
ये भी पढ़ें: Indore Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवतियों की मौत, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ा