Fashion

Jharkhand Congress Irfan Ansari Opposes Waqf Amendment Bill Angry on Nitish Kumar Chandrababu Naidu  | वक्फ बिल पर भड़के मंत्री इरफान अंसारी, बोले


Irfan Ansari on Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी भड़क गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि विधेयक को विधानसभा में जबरन पास किया गया है और बीजेपी देश को तबाह करने में जुटी है. इतना ही नहीं, इरफान अंसारी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर भी निशाना साधा है.

‘पूरे देश को तबाह कर के रख दिया’
इरफान अंसारी ने एक्स पर लिखा, “वक्फ बिल हमारे संविधान पर सीधा हमला है. इतिहास में आज का दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा. देश को झंझावात में झोंकने वाली बीजेपी को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. भारतीय हमेशा से शांति के प्रतीक रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने पूरे देश को तबाह करके रख दिया है.”

बीजेपी पर भड़के इरफान अंसारी
झारखंड में कांग्रेस के मंत्री ने कहा, “देश में अमन-चैन की जगह सिर्फ और सिर्फ नफरत और हिन्दू-मुस्लिम विभाजन रह गया है, जबकि विश्व प्रतिदिन विज्ञान के क्षेत्र में इतिहास रचने को आतुर है. इसके विपरीत, मोदी सरकार किसी एक वर्ग का हक छीनने पर आमदा है. यह बिल असंवैधानिक है और मूल अधिकारों का उल्लंघन करता है.”

‘जबरन संसद में लाया गया बिल’
इरफान अंसारी का कहना है, “इस बिल को जबरन संसद में लाया गया है, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनना है. आज सरकार की नजर एक खास समुदाय की जमीन पर है, तो कल उनकी नजर समाज के दूसरे अल्पसंख्यकों की जमीन पर होगी. यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचल रही है.”

नीतीश कुमार और अशोक नायडू पर हमला
इरफान अंसारी ने जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने लिखा, “सेकुलर का चोला पहनकर घी पीने वाले नीतीश-नायडू और चिराग को जनता कभी माफ नहीं करेगी. जनता इनकी साजिशों को भली-भांति समझ चुकी है और समय आने पर इनसे हिसाब लेगी.”

‘अस्वीकार्य है वक्फ संशोधन बिल’
झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह बिल पूरी तरह अस्वीकार्य है और हम इसे पूरी तरह खारिज करते हैं. इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम हर संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *