Fashion

Jharkhand Congress chief Rajesh Thakur On Amit Shah Border Security over BJP MP Nishikant Dubeys statement in Lok Sabha | BJP सांसद निशिकांत दुबे ने उठाया झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा, कांग्रेस बोली


Rajesh Thakur On Nishikant Dubey Statement: लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा उठाए जाने के बाद इस पर सियासत शुरु हो गई है. झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है.

लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, ”यह एक महत्वपूर्ण सवाल है और यह गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ा है. जिस तरह से उनके अपने सांसद ने यह सवाल उठाया है, हमें लगता है कि यह सीमा सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है.” 

गृहमंत्री शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए- कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ”लोग चीन से, बांग्लादेश से, पाकिस्तान से आ रहे हैं, इसलिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए. वे पिछले 10 साल से सत्ता में हैं. अगर वह जो कह रहे हैं उसमें कोई दम है तो यह 2-3 साल में नहीं हो सकता था.” 

वो मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो रहे- कांग्रेस

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ”झारखंड में 5 साल तक डबल इंजन की सरकार रही. वह जो कह रहे हैं उसमें कोई दम नहीं है, वह यह देखते हैं कि खबरों में कैसे बने रहें और वोट कैसे बांटें. वह अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो रहे हैं.”

निशिकांत दुबे ने क्या कहा?

झारखंड की गोड्डा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार (25 जुलाई) को प्रदेश में घट रही हिंदू आबादी, बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठ, धर्मांतरण और NRC का मसला लोकसभा में उठाया. उन्होंने राज्य में घट रही हिंदुओं की आबादी पर चिंता जाहिर करते हुए एनआरसी लागू करने की मांग की.

उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा, ”मैं जो कुछ भी कह रहा हूं अगर वह झूठ निकला, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. बांग्लादेश से घुसपैठ हमारे यहां लगातार बढ़ रही है, जो आदिवासी महिलाएं हैं उनके साथ बांग्लादेशी घुसपैठिये शादी कर रहे हैं. विपक्ष के तमाम नेता आज एक ही बात कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है. हालांकि, सच्चाई कुछ और है. संविधान नहीं, कुछ लोगों की राजनीति खतरे में है.”

ये भी पढ़ें:

झारखंड में कांग्रेस और JMM के दो नेताओं की विधायकी गई, स्पीकर का बड़ा फैसला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *