Sports

Jharkhand CM Is Missing For 40 Hours, Will Give A Reward Of Rs 11,000 To The Person Who Brings Information: BJP Leader Babulal Marandi – 40 घंटे से लापता हैं झारखंड CM, खोज-ख़बर लाने वाले को 11,000 का इनाम देंगे : BJP नेता बाबूलाल मरांडी


40 घंटे से लापता हैं झारखंड CM, खोज-ख़बर लाने वाले को 11,000 का इनाम देंगे : BJP नेता बाबूलाल मरांडी

सीएम लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं.

झारखंड की राजनीति अभी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के एक ट्वीट ने तो और तहलका मचा दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लापता हो गए हैं, उन्होंने चिंता जताते हुए कहा भी है कि पिछले 40 घंटे से सीएम की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा है कि पता लगाने वालों को बकायदा इनाम भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें

देखें ट्वीट

बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने झारखंड की जनता से सीएम सोरेन को ढूंढने में मदद की अपील करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय एजेंसियों के डर से कहीं लापता हो गए हैं. पिछले करीब चालीस घंटों से उनका कुछ अता पता नहीं. सीएम लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने झारखंडवासियों से मार्मिक अपील भी की है. उन्होंने कहा है- हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केन्द्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले क़रीब चालीस घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर हैं.

 ढूंढने वाले को 11 हजार का इनाम’

भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि सीएम का इस तरह से लापता होना उनकी खुद की सुरक्षा के लिए खतरा है. उनके ऊपर पूरे झारखंड की जिम्मेदारी है. उन्होंने लिखा है- जो कोई भी बिना देर किए झारखंड के होनहार मुख्यमंत्री का पता लगाएगा. उन्हें सही सलामत ढूंढकर वापस लाएगा, उसे वो ग्यारह हजार रुपए का इनाम देंगे.

इसे भी पढ़ें- कहां हैं झारखंड CM हेमंत सोरेन…? 36 लाख कैश, BMW ज़ब्त, विमान एयरपोर्ट पर, BJP ने कसा तंज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *