Jharkhand BJP former MLA Anant Kumar Ojha Gets death threat for raising issue of bangaladesh ANN
Jharkhand News: झारखंड के राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बीजेपी विधायक अनंत ओझा को अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वालों ने फोन पर कहा कि यदि वे बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाना बंद नहीं करते, तो उन्हें इसका गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा.
पूर्व विधायक ने इस संबंध में 17 फरवरी को नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
फोन पर मिली धमकी, अभद्र भाषा का इस्तेमाल
अनंत ओझा ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 फरवरी की शाम लगभग 5:20 बजे स्वामी विवेकानंद चौक स्थित कार्यालय में रहने के दौरान उनके मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आई. जब उन्होंने उस नंबर पर वापस कॉल किया तो दूसरी तरफ से मौजूद व्यक्ति ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी दी कि वे बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाना बंद करें, वरना उनकी जान ले ली जाएगी. इस धमकी से पूर्व विधायक चिंतित हैं और उन्होंने प्रशासन से तुरंत सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है.
एसपी ने की घटना की पुष्टि, जांच जारी
साहिबगंज पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फोन करने वाला व्यक्ति कौन था और उसका मकसद क्या था. धमकी देने वाले के फोन नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाली जा रही है और साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
इस घटना के बाद साहिबगंज और राजमहल क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. अनंत ओझा के समर्थकों और स्थानीय लोगों में इस धमकी को लेकर गहरी नाराजगी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन से मांग की है कि पूर्व विधायक को उचित सुरक्षा दी जाए और इस मामले की गंभीरता से जांच हो. ओझा ने कहा कि वे किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं और बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते रहेंगे. अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझा पाती है और दोषियों तक पहुंचती है.
ये भी पढ़ें – कोल्हान विश्वविद्यालय में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से 1.58 करोड़ की निकासी