Fashion

Jharkhand BJP Chief Babulal Marandi Attacks On Rahul Gandhi Said He Is Touring Country To Improve His Health ANN


Jharkhand News: झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो नव मतदाता अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज जिले के स्थानीय परिषद में टोल फ्री नंबर जारी कर की. इस दोरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़े न्याय यात्रा पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र के बचाव के लिए नहीं अपनी सेहत ठीक करने के लिए देश का भ्रमण कर रहे हैं.

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर राज्य में 50 लाख नए मतदाता बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री के इस अभियान से झारखंड में यह प्रयास है कि 81 विधानसभा में तीन लाख नए मतदाता जुड़े.

पीएम मोदी करेंगे नए मतदाताओं से सीधा संवाद

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को प्रधानमंत्री देश के 5000 स्थानों पर नए एक करोड़ से अधिक नए मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कहा कि बंगाल में डेमोक्रेसी समाप्त हो चुकी है. कम्युनिस्ट के समय से ही होता आया है. ये कोई नई घटना नहीं है. कोई भी चुनाव वहां बिना हिंसा और मर्डर के नहीं होता. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से ममता बनर्जी आई हैं, तब से बढ़ोत्तरी हुई.

राहुल गांधी पर बाबूलाल मरांडी ने बोला हमला

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी शांत रहकर अपराधियों का बचाव करती है. इस पर इंडिया गठबंधन के लोग कुछ नहीं बोलते और राहुल गांधी घूम-घूमकर देश में कहते हैं कि डेमोक्रेसी खतरे में है. राहुल गांधी को वास्तव में बंगाल में डेमोक्रेसी बचाने की जरूरत है,  जहां लोग खुलकर मतदान भी नहीं कर सकते हैं. राहुल गांधी लोकतंत्र के बचाव के लिए नहीं अपनी सेहत ठीक करने के लिए देश का भ्रमण कर रहे हैं.

झारखंड में 2024 में सरकार बदलेगी- मरांडी

बीजेपी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन इस बार झारखंड में 14 सीट जीतेगी. सीएम और ईडी प्रकरण पर उन्होंने कहा कि देश का कानून पार्लियामेंट में बनता है. ईडी से बचने के लिए राज्य कैबिनेट में लिए गए निर्णय का कोई मायने नहीं. ईडी को कानून में अधिकार प्राप्त है. चोर और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कैबिनेट से निर्णय लेते हैं. झारखंड का बच्चा-बच्चा जान चुका है, इसलिए वह भाग रहे हैंं. अगर वह गड़बड़ नहीं करते तो भागते नहीं. सीना तानकर मुकाबला करते. झारखंड में 2024 में सरकार बदलेगी. बीजेपी की सरकार आएगी. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: ‘बुजुर्ग पिता का भरण-पोषण पुत्र का पवित्र कर्तव्य’, झारखंड हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *