Jharkhand Bhupender Yadav K Laxman appointed Central Observers For BJP Legislative party leader
Jharkhand Politics: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के गठन के करीब तीन महीने बाद राज्य को नेता प्रतिपक्ष अब जल्द मिल जाएगा. झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. सूत्रों के मुताबिक झारखंड के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक गुरुवार को रांची जा सकते हैं.
झारखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण रांची जाएंगे. बताया जा रहा है कि गुरुवार (06 मार्च) शाम को विधायक दल की बैठक हो सकती है.इसमें चर्चा के बाद विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने की घोषणा
मौजूद समय में भूपेंद्र यादव केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री हैं. वहीं, डॉ के लक्ष्मण ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और सांसद भी हैं. इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने घोषणा की है. इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है.
बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए मुख्य विपक्षी दल
अरुण सिंह ने एक बयान में कहा, “बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने झारखंड विधानसभा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद के लक्ष्मण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.” झारखंड में विधानसभा चुनाव पिछले साल नवंबर में हुए थे. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल है.
उधर, झारखंड विधानसभा में बुधवार (05 मार्च) को राज्य बजट पर वाद-विवाद के बीच प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए स्पीकर रबींद्रनाथ महतो पर विपक्ष के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्पीकर मनमाने तरीके से सदन चलाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में JDU के इकलौते विधायक सरयू राय का BJP पर तंज, ‘भाजपा को लगता होगा कि…’