Jharkhand Assembly Elections 2024 LJP And Jdu strike rate was 100 percent NDA JMM BJP
Jharkhand Elections Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) का प्रदर्शन शानदार रहा है. LJPR और जदयू ने अपने 100% स्ट्राइक रेट को बरकरार रखा है. पार्टी ने चतरा विधानसभा सीट से जनार्दन पासवान को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रश्मि प्रकाश को 18,401 वोटों से हराया.
इस जीत के बाद,LJPR के प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके पिता, स्वर्गीय रामविलास पासवान का सपना था कि पार्टी झारखंड में भी प्रतिनिधित्व करे. उन्होंने चतरा की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में अन्य राज्यों में भी पार्टी का विस्तार किया जाएगा.
झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य की 81 में से 68 सीटों पर बीजेपी ने अपना कैंडिडेट उतारा था. गठबंधन दल आजसू को 10 सीट मिली थी. जबकि जेडीयू को एक और चिराग पासवान की लोजपा-रामविलास को एक सीट दी गई थी. 2019 में बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा था और 79 उम्मीदवार उतारे थे जबकि आजसू ने 53 प्रत्याशी घोषित किए थे.
JDU ने कांग्रेस के बन्ना गुप्ता को 7863 वोटों से हराया
यह जीत LJPR और JDU दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि LJPR पार्टी ने झारखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और स्टाइक रेट 100 परसेंट रहा. इससे पहले, पार्टी ने बिहार लोकसभा 2024 में भी 100% स्ट्राइक रेट के साथ प्रदर्शन किया था. चतरा विधानसभा सीट पर जनार्दन पासवान ने 1,09,019 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रश्मि प्रकाश को 90,618 वोट मिले.
वहीं, जदयू के सरयू रॉय को जमशेदपुर पश्चिम सीट पर कुल 103631 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के बन्ना गुप्ता को 7863 वोटों से हराया. इस जीत के साथ LJPR और JDU ने झारखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और भविष्य में राज्य की राजनीति में अपने कद को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.