Fashion

Jharkhand Assembly Election Result 2024 Mahua Maji said Ranchi people will choose JMM Hemant Soren


Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आज शनिवार (23 नवंबर) को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व को सत्ता में वापसी की उम्मीद है, वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने भी जीत की पूरी उम्मीद जताई है. इस बीच रांची सीट से JMM उम्मीदवार महुआ माजी ने अपनी जीत का दावा किया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार महुआ माजी ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि रांची की जनता हमें जरूर चुनेगी, क्योंकि मैंने उनकी आंखों में मेरे लिए भरोसा देखा है. मैं उनकी उम्मीदों और सपनों को जरूर पूरा करूंगी. हेमंत सोरेन सरकार ने जो काम किया है, उससे लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इसलिए हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे और वो काम करेंगे जो हम समय की कमी के कारण नहीं कर पाए.”

हम पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रहे हैं- JMM
वहीं झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, “झारखंड की जनता की एक स्पष्ट आवाज है, इस बार फिर हेमंत दोबारा, हेमंत सोरेन वापस आओ. महिलाओं, छात्रों और झारखंड के लोगों ने अपना विश्वास जताया है और हमें उन पर भरोसा है. चुनाव प्रचार और चुनाव के दिन जो उत्साह देखा गया, उससे साफ पता चलता है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रहे हैं.”

बता दें झारखंड में चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को हुए थे. कुल 81 सीटों में से 43 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ था. इस बार मतदान रिकॉर्ड 67.74 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो 15 नवंबर 2000 को राज्य के गठन के बाद से सबसे अधिक है. 

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा, बता दिया अपना आंकड़ा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *