Jharkhand Assembly Election 2024 JMM MLA Kalpana Soren Target BJP Gogo Didi Yojana in Ranchi | कल्पना सोरेन ने BJP की इस योजना को बताया ‘चुनावी जुमला’, कहा
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने रांची के तमार प्रखंड में शनिवार (5 अक्तूबर) को “मंईयां सम्मान यात्रा” रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने “गोगो दीदी” योजना के लिए बीजेपी की आलोचना की. साथ ही इसे विधानसभा चुनावों से पहले विपक्षी पार्टी का एक और जुमला बताया.
कल्पना सोरेन ने कहा, “मैंने सुना है कि वे (बीजेपी) लोगों से एक योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं, जिसे वे हमारी “मंईयां सम्मान योजना” का मुकाबला करने के लिए ला रहे हैं. वो केवल जुमलेबाजी करते हैं. सावधान रहें, उन्होंने देश भर में फॉर्म भरवाकर करोड़ों लोगों को कई बार ठगा है.” बता दें झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देती है.
लोगों ने 20 साल तक BJP की जुमलेबाजी देखी- कल्पना
कल्पना ने कहा, “बीजेपी ने पहले लोगों से हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने और फिर दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करके फॉर्म भरवाए हैं. उसके बाद क्या हुआ, यह सभी जानते हैं. झारखंड के लोगों ने 20 साल तक बीजेपी की जुमलेबाजी देखी है. झारखंड में पहली बार हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना की परिकल्पना की थी.”
दरअसल, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जवाब में झारखंड बीजेपी ने अपने पहले चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं के लिए ‘गोगो दीदी’ योजना शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. बता दें राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. इस बार भी हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.