Jharkhand Assembly Election 2024 Ghulam Ahmad Mir claim India Alliance victory target BJP NDA
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती का समय नजदीक आ गया है. अब से कुछ ही घंटों के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी. जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व को सत्ता में वापसी की उम्मीद है वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने भी जीत की पूरी उम्मीद जताई है. इस बीच कांग्रेस नेता और झारखंड इंचार्ज गुलाम अहमद मीर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इंडिया गठबंधन झारखंड में 50-55 सीटें हासिल करेगा.
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, “यहां चुनाव के पहले चरण के बाद बीजेपी ने हथियार डाल दिए हैं. दूसरे चरण में उन्होंने अपना चेहरा बचाने का काम किया है. झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन सरकार को वोट दिया है. झारखंड में इंडिया गठबंधन को 50 से 55 सीटें मिलेंगी. वहीं कांग्रेस 50 फीसदी से ज्यादा सीटें जीतेगी.
#WATCH | #JharkhandAssemblyElection2024 | Ranchi, Jharkhand: Congress leader Ghulam Ahmad Mir says, “BJP has hidden their face after the first phase of the election here…Inthe second phase they have done face-saving…People have voted for the Hemant Soren government…We are… pic.twitter.com/WH0NCsttxE
— ANI (@ANI) November 22, 2024
‘हेमंत सोरेन की लिडरशिप को जनता ने किया पसंद’
गुलाम अहमद मीर ने ये भी दावा किया कि जनता ने 5 साल की परफॉर्मेंस वाली सरकार और हेमंत सोरेन की लीडरशिप, जो सियासी उथल पुथल के बावजूद सरकार को चलाया उसे देखकर, लोगों के लिए जो काम किया है खासतौर से महिलाओं के लिए काम किए गए हैं उसको देखते हुए जनता ने महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है.
रिजॉर्ट पॉलिटिक्स पर क्या कहा?
वहीं चुनावी नतीजों के बाद रिजॉर्ट पॉलिटिक्स के सवाल पर उन्होंने कहा, “झारखंड की जनता साफ मेंडेट दे चुकी है. जनता समझदार है और टूटा-फूटा मेंडेट नहीं देती है. कल के नतीजें चौंकाने वाले होंगे, झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.”
बता दें कि झारखंड में एग्जिट पोल के नतीजे जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के पक्ष में नहीं आए हैं. हालांकि फिर भी कांग्रेस ने दावा किया है कि नतीजे इसके उलट होंगे.
ये भी पढ़ें