Fashion

Jharkhand: महिला के अधजले शव की टैटू से हुई पहचान, प्रेमी ने हत्या के बाद पेट्रोल छिड़ककर लगा दी थी आग



<p style="text-align: justify;"><strong>Jharkhand Crime News: </strong>झारखंड के दुमका में महिला के अधजले शव की पहचान हो चुकी है. परिजनों ने हाथ में बने टैटू से शव की पहचान की. महिला प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी. एक बच्चे की मां का देवघर के पवन चौधरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी घुमाने का बहाना बनाकर प्रेमिका को बाइक से माशानजोर डैम ले गया. शाम को लौटते वक्त जंगल में प्रेमिका की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए बाइक से पेट्रोल निकाल कर शरीर पर छिड़का और आग लगाकर फरार हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रेमिका ने प्रेमी के नाम का हाथ पैर टैटू बनवाया था. पुलिस ने अधजले शव की पहचान परिजनों की मदद से की. शव की पहचान होने के बाद आरोपी पवन चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त की सुबह महिला का अधजला शव ग्रामीणों ने जंगल में देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर घटना की जांच की. घटनास्थल पर आरोपी के खिलाफ सबूत नहीं मिला.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला के अधजले शव की हुई पहचान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने शव के पास से चप्पल, बाली और बिछिया बरामद किया. महिला के अधजले शव की पहचान चुनौती बनी हुई थी. पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की पुलिस से भी मदद ली गयी. सोशल मीडिया पर अधजले शव की फोटो डाली गयी. दुमका पुलिस की तरकीब रंग लायी. शव की पहचान होने के साथ कथित आरोपी पवन से हत्याकांड की कड़ी जुड़ गयी. महिला के हाथ पर टैटू की मदद से पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में कामयाब रही. ससुराल वालों ने मोहनपुर के रहने वाले प्रेमी पवन चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रेमी ने हत्या के बाद छिड़का था पेट्रोल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि पवन के साथ फूल कुमारी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. ससुराल से फूल कुमारी भागकर कुछ दिनों बाद लौट आती थी. अबकी बार चार अगस्त से गायब हुई फूल कुमारी लौटी नहीं. उसका अधजला शव सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ. महिला की शादी छह साल पहले दुमका निवासी मछली विकेता प्रकाश कापरी के साथ हुई थी. पुलिस के मुताबिक मृतका ने समीक्षा रॉय के नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया हुआ था. इंस्टाग्राम पोस्ट में सुसाइड का जिम्मेदार पवन चौधरी को ठहराया. पोस्ट देखकर पवन ने प्रेमिका को बुलाया और घुमाने के बहाने माशानजोर डैम ले गया. शाम को लौटने समय जंगल के पास प्रेमिका की हत्या कर दी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं JMM के वोटर्स, उन्हें बचा रही सोरेन सरकार’, BJP का बड़ा आरोप" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-bjp-targets-hemant-soren-jmm-government-of-protecting-bangladeshi-infiltrators-for-vote-bank-2760250" target="_self">’बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं JMM के वोटर्स, उन्हें बचा रही सोरेन सरकार’, BJP का बड़ा आरोप</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *