Fashion

Jhansi Young man sprays snow on elderly man and uploads video on Instagram police arrests


Jhansi News: झांसी में एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में 2 बुजुर्गों के मुंह पर स्प्रे कर दिया. युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से आया और बुजुर्गों के मना करने पर भी नहीं माना उन पर स्प्रे कर दिया. इतना ही आरोपी युवक ने इसका वीडियो बनाकर Instagram पर भी अपलोड किया. वीडियो के वायरल होने पर झांसी पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. घटना झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के सीपरी बाजार ओवरब्रिज के पास की बताई जा रही है.

वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने एक्शन लिया तो आरोपी डर गया और इंस्टाग्राम से वीडियो को डिलीट कर दिया. हालांकि, पुलिस ने शाम के वक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. झांसी पुलिस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें वह लड़खड़ाते हुए चलता दिखाई पड़ रहा है. आरोपी ने इस पर भी एक रील पोस्ट की जिसमें उसने लिखा कि ‘मेरे बुरे कर्मों की सजा मुझे मिली है. सभी से निवेदन है कि जिस तरह का काम मैने सोशल मीडिया पर किया है. कोई भी न करें.’

पुलिस ने ऐसे लोगों के बहिष्कार की अपील की
पुलिस ने बताया कि, आरोपी विनय यादव इसी तरह के वीडियो अपलोड करता है. उसके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 8 हजार फॉलोअर्स है. एक वीडियो पर उसे लाखों व्यू मिलते हैं. उसके एक वीडियो को लगभग 4.5 करोड़ लोगों ने देखा था. वह इंस्टाग्राम से हर महीने 20 से 25 हजार रुपये की कमाई करता है. इसलिए ऐसे वीडियो बनाता है. पुलिस का कहना है, ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं. इन्हें फॉलों नहीं, बल्कि इनका बहिष्कार करना चाहिये ताकि इस तरह की हरकतें रोकी जा सकें.

इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, थाना नवाबाद क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें एक व्यक्ति बाइक से जा रहा है, दूसरा बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल चल रहा है. उसके चेहरे पर स्नो स्प्रे किया जा रहा है. इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए नवाबाद पुलिस के द्वारा विनय यादव जो ग्राम खोडन का रहने वाला है. इसको गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विनय यादव यूट्यूबर है, इस संबंध में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ं: आगरा में शातिर अपराधी ‘अलीशेर’ की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, 22 से ज्यादा केस हैं दर्ज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *