Jhajjar Road Accident Bike collides with school bus 2 Students died in Haryana
Jhajjar Road Accident: हरियाणा के झज्जर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्कूल बस के साथ टकरा जाने से बुलेट पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई है. दोनों छात्र जमालपुर से छुछकवास लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए बुलेट पर सवार होकर निकले थे. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.
हादसे के बाद मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के सिविल अस्पताल भेजा गया है. स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. मृतक छात्र नाम साहिल और नवदीप बताया जा रहा है. दोनों जमालपुर गांव के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.