Sports

JEE, NEET, SSC और बैंकिंग की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, SATHEE पोर्टल लॉन्च, आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं




नई दिल्ली:

Free Coaching For JEE, NEET, SSC: सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड के कक्षा 12वीं के स्टूडेंट के लिए अगला साल, 2025 बेहद महत्वपूर्ण हैं. यह साल केवल इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है कि बोर्ड परीक्षाएं होनी है, बल्कि इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह साल 12वीं के छात्रों की दिशा को तय करता है. मसलन कि वे जेईई की परीक्षा पास कर आईआईटी में एडमिशन लेंगे या फिर नीट देकर डॉक्टर बनेंगे या फिर एसएससी परीक्षा की तैयारी करेंगे या फिर सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम देकर कॉलेज की सिंपल पढ़ाई करेंगे. इन परीक्षाओं जैसे-जेईई मेन 2025, नीट यूजी 2025, एसएससी 2025 और सीयूईटी 2025 की तैयारी आसान नहीं है. कुछ छात्र सेल्फ स्टडी करके इन परीक्षाओं को क्रैक कर लेते हैं, वहीं कुछ को कोचिंग लेनी पड़ती है. 

IGNOU जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन शुरू, इग्नू के ODL और Online Courses में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

देश में हर साल लाखों बच्चे मोटी-मोटी फीस देकर कोचिंग में एडमिशन लेते हैं. हालांकि कोचिंग की ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेस की मोटी फीस देना कई छात्रों के लिए वित्तीय बोझ हो सकता है. ऐसे स्टूडेंट के लिए SATHEE काम आता है. एनसीआरटी ने अपनी वेबसाइट पर SATHEE यानी सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम योजना लॉन्‍च की है. एनसीईआरटी ने आईआईटी कानपुर के सहयोग से SATHEE लॉन्च किया गया है. SATHEE एक निःशुल्क ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जिसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, एसएससी , बैंकिंग, आईसीएआर और सीयूईटी परीक्षाओं सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के गाइडेंस के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए छात्र जेईई, नीट, एसएससी और सीयूईटी की फ्री में कोचिंग कर सकते हैं. 

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2025 का पीडीएफ और सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल बोर्ड की साइट से डाउनलोड होंगे

SATHEE छात्रों के लिए जेईई, नीट यूजी, सीयूईटी, बैंकिंग, एसएससी सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यूजफुल वीडियो लेक्चर, मॉक टेस्ट के साथ ही लाइव डाउट क्लियरिंग सेसशन का भी आयोजन किया जाता है. ताकि स्टूडेंट मोटी-मोटी फीस दिए बिना ही परीक्षा की तैयारी कर सकें. इस प्लेटफॉर्म पर हर रोज लाइव डाउट क्लियरिंग सेसशन का आयोजन किया जाता है और स्टूडेंट के फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी जैसे विषयों के डॉउट का समाधान किया जाता है. SATHEE पर लाइव डाउट क्लियरिंग सेसशन सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाता है. 

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी, 5 दिसंबर तक सुधार का मौका

SATHEE परीक्षा में सफलता या किसी संस्थान में प्रवेश की गारंटी नहीं दे सकता है, लेकिन यह छात्रों की तैयारी को आकार देने और उनकी सफलता की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए काम करता है. ऐसे में इच्छुक छात्र SATHEE के आधिकारिक वेबसाइट sathee.prutor.ai पर जाकर नामांकन कर सकते हैं और अपनी चुनी हुई परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकते हैं. हर वर्ग और उम्र के लोग SATHEE का लाभ उठाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *