Sports

JEE Main 2025 रिजल्ट, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर कुशाग्र गुप्ता और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष, Topper List देखें


JEE Main 2025 रिजल्ट, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर कुशाग्र गुप्ता और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष, Topper List देखें

JEE Main 2025 रिजल्ट, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप


नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Toppers List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 12 लाख उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए आज जनवरी सत्र की जेईई मेन 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एनटीए ने फिलहाल जेईई मेन 2025 सत्र 1 के पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक का रिजल्ट जारी किया है, जो जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना स्कोरकार्ड jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा में राजस्थान के आयुष सिंघल ने टॉप किया है. उन्होंने 100 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर हासिल किया है.  दूसरे नंबर पर कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष का कब्जा है. 

जेईई मेन 2025 सत्र 1 के टॉपर (JEE Main 2025 Session-1 Toppers)

  1. आयुष सिंघल, राजस्थान

  2. कुशाग्र गुप्ता, कर्नाटक

  3. दक्ष, दिल्ली (एनसीटी)

  4. हर्ष झा, दिल्ली (एनसीटी)

  5. राजित गुप्ता, राजस्थान

  6. श्रेयस लोहिया, उत्तर प्रदेश

  7. सक्षम जिंदल, राजस्थान

  8. सौरव, उत्तर प्रदेश

  9. विषाद जैन, महाराष्ट्र

  10. अरनव सिंह, राजस्थान

  11. शिवेन विकास तोषनीवाल, गुजरात

  12. साई मनोगना गुथिकोंडा, आंध्र प्रदेश

  13. ओम प्रकाश बेहेरा, राजस्थान

  14. बानी ब्रता माजी, तेलंगाना

14 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा में 14उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल स्कोर मिले हैं. सत्र 1 में सबसे अधिक टॉपर राजस्थान से हैं. राजस्थान के पांच उम्मीदवारों का एनटीए स्कोर 100 पर्सेंटाइल है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश से दो-दो, कर्नाटक से एक, आंध्र प्रदेश से एक, तेलंगाना से एक, गुजरात से एक और महाराष्ट्र के एक-एक उम्मीदवार का एनटीए स्कोर 100 पर्सेंटाइल रहा है. एनटीए ने जेईई मेन पेपर 1 के लिए स्टेट वाइज टॉपर लिस्ट भी जारी की है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *