Sports

JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, करेक्शन 27 फरवरी से




नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Session 2 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), आज,  25 फरवरी को जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगा. जो उम्मीदवार जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन्स 2025 सत्र 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि भुगतान विंडो रात 11:50 बजे बंद होगी. एनटीए ने सूचित किया है कि जेईई मेन सेशन 2 के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की तारीख में कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा. आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 27 फरवरी को खुलेगी और 28 फरवरी 2025 को बंद होगी. 

जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन सत्र 1 के लिए आवेदन किया था और वे जेईई मेन सत्र 2 के लिए भी उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें सत्र 1 में दिए गए अपने पिछले आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर, जेईई मेन सत्र 2 के लिए लागू होने वाली परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. ऐसे उम्मीदवार केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम, परीक्षा के लिए शहरों का विकल्प चुन सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

आधिकारिक सूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन नहीं किया है, उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा. बता दें कि उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं है. एक से अधिक आवेदन संख्या वाले किसी भी उम्मीदवार को यूएफएम (अनुचित साधन) के रूप में माना जाएगा, भले ही बाद में ऐसा पाया जाए, और ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to apply for JEE Main 2025 Session 2 

  • जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर जेईई मेन 2025 सत्र 2 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा.

  • एक बार हो जाने के बाद खाते में लॉग इन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग शुल्क

जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये है. वहीं अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों में महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये है. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और ट्रांसजेंडर श्रेणियों के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

जेईई मेन सत्र 1 रिजल्ट

जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. बता दें कि जेईई मेन 2025 सत्र 1 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के नतीजे पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. पेपर 1 में कुल 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए, जिसमें केवल एक महिला टॉपर रही. पेपर 2 में, केवल एक छात्र ने दो श्रेणियों- बीआर्क और बीप्लान में से प्रत्येक में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए. पटना नील संदेश ने बीआर्क परीक्षा में टॉप किया, जबकि सुनिधि सिंह बीप्लान में शीर्ष स्कोरर रहीं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *