News

JEE Main 2024 Session 2 Clash With CBSE Class 12th Board Exam Know Whole Matter – CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन 2024 सत्र 2 का क्लैश, जानें क्यों और कैसे?


CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन 2024 सत्र 2 का क्लैश, जानें क्यों और कैसे?

CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन 2024 सत्र 2 का होगा क्लैश

नई दिल्ली:

CBSE Board and Jee Main Exam 2024: आगामी साल में भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन 2024 परीक्षा का क्लैश हो सकता है. दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2024 तक चलनी है. वहीं आगामी वर्ष भी जेईई मेन 2024 परीक्षा का आयोजन दो सत्र में किया जा रहा है. एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2024 की सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक चलेगी, ऐसे में सीबीएसई 12वीं परीक्षा के साथ जेईई मेन 2024 सत्र 2 का क्लैश हो सकता है. एक अप्रैल से 5 अप्रैल तक के जेईई मेन 2024 सत्र 2 के स्लॉट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से क्लैश कर सकते हैं. ऐसे में अब सबको सीबीएसई बोर्ड कक्षा12वीं की डेटशीट का इंतजार है. डेटशीट से ही पता चल सकेगा कि सीबीएसई 12वीं परीक्षा की डेट जेईई मेन 2024 सत्र 2 के साथ टकरायेगी या नहीं.

यह भी पढ़ें

CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी, सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट

सीबीएसई बोर्ड द्वारा साल 2024 की बोर्ड परीक्षा का ऐलान इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023 के साथ ही कर दिया गया था. सीबीएसई बोर्ड शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेंगी. हालांकि सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल जारी करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. 

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं की तिथियां जेईई और नीट परीक्षाओं से क्लैश करेंगी. इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. पिछले साल कई स्टेट को सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव के लिए रीक्वेस्ट करना पड़ा था. यही कारण है कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के ऐलान से पहले प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी को इन तिथियों पर एग्जाम शेड्यूल नहीं करने को कहा था. 

MBBS स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को मिला WFME मान्यता, देश के डॉक्टर अब US, ऑस्ट्रेलिया में कर सकेंगे प्रैक्टिस

जेईई में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय से पेपर होते हैं, ऐसे में सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए इन विषयों की परीक्षा की तारीखें ही सबसे अहम हैं. इन विषयों की परीक्षा की तारीख जेईई मेन 2024 सत्र 2 के दौरान या उसके आस-पास नहीं होना चाहिए. नहीं तो इससे बच्चे परेशान होंगे और उनका तनाव बढ़ेगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *