JDU zama Khan reaction on BJP Haribhushan Thakur and Neeraj Bablu demand for UP encounter policy ann
UP Encounter Policy: यूपी की एनकाउंटर नीति को लेकर बिहार में बहस छिड़ गई है. इस मुद्दे पर बिहार एनडीए में तकरार दिख रहा है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम तब ही लग पाएगा जब यूपी की तरह एनकाउंटर नीति बिहार में अपनाई जाएगी. बिहार में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये योगी मॉडल अपनाया जाए व एनकाउंटर किया जाए. स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को फांसी दी जाए.
वहीं, इस मुद्दे को लेकर बीजेपी से जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर नीति बिहार में नहीं अपनाई जाएगी. एनकाउंटर नीति संविधान में नहीं है. संविधान के मुताबिक बिहार को नीतीश कुमार चलाते हैं. संविधान के अनुसार बिहार चलेगा उसी पर बिहार में सबको चलना होगा जो संविधान में नहीं है वह लागू नहीं होगा.
‘सरकारी अधिकारी और पुलिस हैं निरंकुश’
हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि जब तक एनकाउंटर मॉडल नहीं अपनाया जाएगा तब तक अपराधियों का मनोबल बढ़ता रहेगा. सरकारी अधिकारी और पुलिस निरंकुश है. इन लोगों को कंट्रोल करने की जरूरत है. एक साल बाद बिहार विधानसभा चुनाव है. 2005 से 2013 तक जिस तरह एनडीए सरकार चली थी उसी तरह एक साल प्रशासन को चलाया जाए.
एनकाउंटर मॉडल जरूरी- नीरज बबलू
वहीं, एनकाउंटर नीति पर जेडीयू से मतभेद पर बीजेपी कोटे के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए एनकाउंटर मॉडल जरूरी है. एनकाउंटर नीति जरूरत है तो बिहार में भी अपनाया जाए. बिहार में लगता कि किसी अपराधी का एनकाउंटर करना है तो किया जाए. बता दें बिहार में एनडीए सरकार है. नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है. अपनी ही सरकार को बीजेपी विधायक घेर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Ashok Choudhary: ‘हर किसी की…’, अशोक चौधरी के पोस्ट से JDU में मचा बवाल, CM आवास से आ गया बुलावा