Fashion

JDU Says RJD Should Apologize Immediately on Lalu Yadav Statement Nitish Kumar Upendra Kushwaha


Lalu Yadav Statement on Nitish Kumar: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर मंगलवार (10 दिसंबर) को नैन सेंकने वाला बयान देकर माहौल गर्म कर दिया है. सत्ताधारी दल के नेता तो हमलावर हैं ही अब जेडीयू की ओर मांग कर दी गई है कि लालू यादव के दिए गए बयान पर आरजेडी माफी मांगे. 

लालू के बयान पर क्या बोली नीतीश की पार्टी?

जेडीयू की ओर से एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया, “जैसी सोच वैसी भाषा. माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के प्रति विद्वेष रखने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का महिलाओं के प्रति शर्मनाक बयान उनकी कुत्सित सोच को दर्शाता है. लालू यादव जी शायद भूल बैठे हैं कि उनके कार्यकाल में महिलाएं किस भय के माहौल में जीती थीं? आज राज्य में नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में महिलाएं न केवल सशक्त हुई हैं, बल्कि हरेक क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन कर रही हैं. इस घटिया बयान के लिए लालू यादव और उनकी पार्टी आरजेडी को अविलंब माफी मांगनी चाहिए.”

उधर जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी लालू यादव के बयान को घटना बताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आधी-आबादी के बारे में इतनी घटिया सोच! इंडी गठबंधन के नेता के इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाए, कम होगी! हमें गर्व है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के ऐतिहासिक फैसलों के कारण महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है बिहार.”

दिलीप जायसवाल बोले- ‘ये सोच का फर्क’

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू यादव इस तरह का बयान देकर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. कभी भी महिलाओं के बारे में इस तरह का गलत बयान नहीं देना चाहिए. ये उनकी सोच का फर्क है. शुरू से इस तरह से बोलने की आदत है. वो क्या बोलते हैं क्या सोचते हैं, इसलिए हम लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. 

‘तुरंत ही आपको माफी मांगनी चाहिए’

दूसरी ओर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी लालू के बयान पर हमला बोला. उन्होंने एक्स पर लिखा, “लालू जी, क्या बोल रहे हैं आप…! आपको समझ में नहीं आ रहा है…? नई पीढ़ी के लोग आप जैसे व्यक्ति से ऐसे बयानों की अपेक्षा नहीं करते. तुरंत ही आपको माफी मांगनी चाहिए.”

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव का CM पर तंज, बोले- ‘नैन सेंकने जा रहे’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *