JDU Raised Questions on Jan Suraj Party Funding Now Prashant Kishor Replied Regarding Money | जन सुराज की फंडिंग पर JDU ने उठाए थे सवाल, अब प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, बोले
Prashant Kishor News: जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कुछ दिनों पहले सवाल उठाया था कि प्रशांत किशोर को कहां से फंडिंग हो रही है? कहां से पैसा आ रहा है? इसको लेकर खुद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जवाब दिया है. पीके ने कहा कि मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक या सांसद बना. न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं आईएएस या आईपीएस रहा. मेरे पास जो कुछ भी है वह मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से है.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा? बिहार के लड़कों का वोट, बिहार के लड़कों की ताकत, बिहार के लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास, ये अब नहीं चलेगा. बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं.
पीके ने कहा कि हम सब जानते हैं कि जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है, उनके पिताजी ने नहीं दिया है, ताकि बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे.
नीरज कुमार ने क्या कहा है?
कुछ दिनों पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के वित्तीय स्रोतों पर सवाल उठाया था. नीरज कुमार ने आरोप लगाया था कि पार्टी को जॉय ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन से फंडिंग हो रही है. यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जिसके जरिए जन सुराज को फंडिंग की जा रही है.
नीरज कुमार ने कहा था कि चैरिटेबल फाउंडेशन के नाम पर राजनीतिक गतिविधियां चलाना टैक्स अनियमितता के एक बड़े मामले को जन्म देता है. इस फाउंडेशन के वित्तीय लेन-देन में भी गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं. प्रशांत किशोर को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी और इस फाउंडेशन के बीच क्या संबंध है? उन्होंने स्वयं 50 लाख डोनेशन क्यों किया? इन सवालों पर भले सीधे तौर पर पीके ने कुछ नहीं कहा है लेकिन यह निशाना साधते हुए पलटवार कर जवाब जरूर दे दिया है.
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले क्या बिहार में होगा कोई सियासी खेल? CM नीतीश कुमार ने साफ कर दी तस्वीर