Fashion

JDU poster war Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav Rabri Devi Tej Pratap Yadav targetted Sanatan in Bihar ann | Bihar: JDU का पोस्टर के जरिए लालू यादव परिवार पर प्रहार, कहा


Bihar News: चुनावी साल में बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी है. एक तरफ एनडीए और महागठबंधन नेताओं में जहां जुबानी जंग तेज होने लगी है. वहीं दूसरी ओर पोस्टर वार भी खूब हो रहा है. पोस्टर का जवाब पोस्टर के जरिए दिया जा रहा है. इसी कड़ी में जेडीयू ने आरजेडी दफ्तर के सामने पोस्टर लगातार लालू परिवार पर अटैक किया है. 

पोस्टर में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की तस्वीर है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि ‘सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहार. लालू ने रोकी थी श्री राम रथ यात्रा. तेजस्वी ने राम मंदिर का उड़ाया था मजाक. जंगल राज के अत्याचार जानने के लिए QR कोड को स्कैन करें.’

पटना की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर
इस पोस्टर में आरजेडी सरकार के जंगलराज का जिक्र किया गया और पोस्टर की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक QR कोड भी दिया गया है, जिसको स्कैन करते ही ‘भूलेगा नहीं बिहार’ नाम से एक पेज खुलता है. इस पेज पर आरजेडी सरकार के दौरान जंगलराज से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया गया है. QR कोड लगे पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाए गए हैं. 

सनातन का दुश्मन और आरजेडी सरकार के राज को जंगलराज बताकर चुनावी साल में लालू परिवार को घेरा जा रहा है. जेडीयू की तरफ से पोस्टर किसने लगावाया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. कुल मिलाकर एक तरफ जहां आरजेडी वक्फ कानून का समर्थन करने पर मुस्लिम विरोधी बताकर सीएम नीतीश कुमार को घेर रही है तो वहीं जेडीयू भी लालू राज को जंगलराज बताकर हमला बोल रही है.

BJP ने तेजस्वी पर बोला हमला
वहीं बीजेपी नेता नीरज कुमार ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव या तो स्वयं मूर्ख हैं, एक बार फिर से मुसलमान भाइयों को बरगलाने बनाने का प्रयास कर रहे हैं. संशोधित वक्फ बिल को रद्द करना आपके कुव्वत की बात नहीं.

यह भी पढ़ें: ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, इफ्तार कराकर लूट…’ RJD ने पोस्टर के जरिए CM नीतीश कुमार पर बोला हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *