Fashion

JDU Politics: झारखंड में सरजू राय के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं, CM नीतीश की पार्टी का बीजेपी को साफ संदेश



<p style="text-align: justify;"><strong>JDU Politics:</strong> झारखंड चुनाव को लेकर जेडीयू ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम के साथ शनिवार को बैठक हुई. बैठक के बाद वरिष्ठ मंत्री बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने घोषणा कर दिया है कि जनता दल झारखंड में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने कहा कि प्रदेश में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में तालमेल नहीं होने के कारण ही बीजेपी की सरकार नहीं बनी थी. झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को हमने स्पष्ट कहा है कि भागीदारी नहीं मिलेगी तो प्रदर्शन एनडीए का अच्छा नहीं होगा. सरजू राय हमारे साथ हैं. हम उनका स्वागत जेडीयू में करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>झारखंड जेडीयू इकाई की सीएम से बड़ी मांग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खीरु महतो ने इस बैठक को लेकर कहा कि कुर्मी और कुर्मी उपजाति को अनुसूचित जाति में डालने के लिए सीएम नीतीश से झारखंड के नेताओं ने मुलाकात की. 13 कुर्मी संस्थान के लोगों ने सीएम से मुलाकात की है. बिहार जेडीयू के सभी पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे. संसद सत्र के बीच इस मांग को रखने का आश्वासन नीतीश कुमार ने दिया है. पीएम मोदी और <a title="अमित शाह" href="https://www.abplive.com/topic/amit-shah" data-type="interlinkingkeywords">अमित शाह</a> से इस मुद्दे पर भी बात की जाएगी. झारखंड चुनाव पर भी आज की बैठक में चर्चा की गई है. बैठक में चर्चा की गई कि बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे के लिए सीटें छोड़कर चुनाव लड़ेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>झारखंड में गठबंधन पर बोले मंत्री श्रवण कुमार&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर कई मामलों पर विचार हुआ है और अगर सीटों की बात है तो गठबंधन में विचार होगा. आने वाले दिनों में पता चल पाएगा कि गठबंधन किन-किन से होगा, लेकिन चुनाव को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक थी.</p>
<p><strong>ये भी पढे़ं: <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/muzaffarpur-news-sister-in-law-killed-her-own-brother-for-love-of-her-brother-in-law-ann-2747202">Bihar News: मुजफ्फरपुर में जीजा के प्यार में पागल साली ने की अपने सगे भाई की हत्या, चौंकाने वाला हुआ खुलासा</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *