JDU Neeraj Kumar Asked Modi Government Why Is Death Due To Lightning Not Disaster Said Also Attack On Jitan Ram Manjhi | Bihar Politics: वज्रपात से मौत आपदा क्यों नहीं? JDU का केंद्र पर हमला, कहा
पटना: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने गुरुवार (24 अगस्त) को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अंजुम आरा और अभिषेक झा भी मौजूद थे. नीरज कुमार ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला किया. कहा कि अभी जो राष्ट्रीय पाठ्यक्रम नीति जारी हुई है उसमें कक्षा 3 से 5 तक में पर्यावरण का जो विषय था उसको ही विलोपित कर दिया गया है. बताएं कि इसका क्या कारण है?
नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार वज्रपात को आपदा नहीं मानती तो बताए कि क्या ये दैवीय आपदा है? कल (23 अगस्त) वैशाली में दो लोगों की मौत हो गई. नीरज कुमार ने कहा कि देश में बाढ़, सूखा, भूस्खलन, साइक्लोन जैसी आपदा में सर्वाधिक मौत वज्रपात से होती है. क्या राजनैतिक कारण के चलते ये लोग आपदा नहीं मानते हैं?
‘हम चार लाख देते हैं, चवन्नी नहीं देती केंद्र सरकार‘
बिहार के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार राज्य के सहायता कोष से उस पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये देते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार एक रुपये नहीं देती है. बीजेपी और नरेंद्र मोदी से जानना चाहते हैं कि बिहार और बंगाल में बिजली गिरने से इतनी मौतें हो रही हैं तो वज्रपात को आपदा में क्यों नहीं शामिल किया गया? इसका जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए. हम चार लाख देते हैं चवन्नी नहीं देती है केंद्र सरकार. ये गरीब विरोधी सरकार है. केंद्र सरकार को पैसा देना पड़ेगा इसलिए ये लोग इसे आपदा की सूची में शामिल नहीं कर रहे हैं.
नित्यानंद राय और मांझी पर भी हमला
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट क्यों नहीं जारी की जा रही है? क्या कोरोना हो गया है? सामाजिक उन्माद फैलाने का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर है. जीतन राम मांझी को लेकर कहा कि वो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. उनके सवाल से ही हम सवाल निकालकर कह रहे हैं कि मांझी बताएं कि शराब पीने से कौन सा प्रोटीन और कैल्शियम बढ़ता है? टोल फ्री नंबर जारी है. यहां क्या देश में कहीं भी अगर आप सरकारी पदाधिकारी हैं और पीते हुए पकड़े जाइएगा तो कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी को झटका, HAM छोड़कर JDU में कई नेता शामिल, उमेश कुशवाहा का BJP पर बड़ा बयान