JDU MLC Dr Khalid Anwar reaction on Mukhtar Ansari Death in up
Mukhtar Ansari Death: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत पर जेडीयू एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें जो खबर मिली है, उसके मुताबिक ऐसा लगता है कि यह एक प्राकृतिक मौत थी, हालांकि, वह एक नागरिक हैं, इसलिए उनके भाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी मुख्तार अंसारी ने कहा कि उनकी जान को खतरा है इसलिए जांच के आदेश दिए जाएं.
जेडीयू ने की जांच की मांग
खालिद अनवर ने कहा कि मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्य और इस देश के लोगों को इस बात पर संतुष्ट होना चाहिए कि उनकी मौत स्वाभाविक थी. उनकी मौत किसी साजिश के कारण नहीं हुई है इसलिए जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत पर RJD-Congress ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया, मनोज झा ने कही ये बात