Fashion

JDU Leader Vijay Kumar Chaudhary Attacked BJP On Issue Of Special Status And Reservation Policy Ann


पटना: विशेष दर्जा (Special Status) के मुद्दे और बिहार की नई आरक्षण नीति पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने शनिवार को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश जानता है दलितों, पिछड़ों और गरीबों के लिए जो नौकरियों से लेकर शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है यह उनको न्याय दिलाने की कोशिश है और इसको लोग अनावश्यक कानूनी पेचीदगी या न्यायालय प्रक्रिया में ना उलझा दे इसलिए हम लोगों ने मांग की है और कैबिनेट से यह फैसला हुआ है और केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है इसको 9वीं अनुसूची में शामिल कर दिया जाए.

बिहार के लोगों को न्याय दिलाने की बात है- विजय चौधरी 

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह भी बात नहीं है कि कोई ऐसी बात कह दी गई है जो आज तक नहीं हुआ है. आज तक हमको लगता है 280 से अधिक सामाजिक प्रगति सेल कानून को 9वीं अनुसूची में डाला गया है उसी के तहत हम लोगों ने भी मांग की है. राज्य परिषद का निर्णय और बिहार की जनता की ओर से जो समाज से वंचित हैं, जो गरीब हैं उनके लिए ये सब किया गया है और यह तो सभी जातों में है. हमने कहा कि है बिहार के लोगों को न्याय दिलाने की बात है और उसमें तो बीजेपी ने समर्थन भी किया है. अब उनकी अब उनकी मनसा या उनकी नीयत की स्पष्टता या ईमानदारी इसी में देखी जाएगी कि आप इसको 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए समर्थन का पहल करते हैं कि नहीं. 

पीएम उम्मीदवार पर बोले विजय चौधरी

वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी को भी कहेंगे कि अपने ईमानदारी से इस विधेयक का साथ दिया है अब उसको 9वीं अनुसूची में डलवाइए. इससे किसी का कुछ बिगड़ता नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विमर्श के कार्य में आ चुका है जहां तक नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री चेहरा की बात है तो यह ‘इंडिया’ गठबंधन के सारे दल के लोगों का फैसला है कि पहले हम लोग चुनाव लड़ लेंगे बहुमत आने के बाद फिर नेता का चयन बहुत आसानी से हो जाएगा.

‘कितने प्रदेशों में जातीय गणना की मांग उठने लगी है’

जेडीयू नेता ने कहा कि कितने प्रदेशों में जातीय गणना करने और आरक्षण बढ़ाने की मांग उठने लगी है इसकी धमक और इसकी भनक तो पूरे प्रदेशों में पहुंच चुकी है. नीतीश कुमार ने इसमें सबसे पहले पहल किया है यह पूरा देश देख रहा है. प्रधानमंत्री का पद तो चुनाव के बाद ही उपयुक्त होगा और इस पर फैसला होगा.

ये भी पढ़ें: JDU Reaction: ‘कुछ लोग बिहारी नहीं सिर्फ भाजपाई हैं’, विशेष दर्जा के मुद्दा पर जेडीयू ने बीजेपी को जमकर लताड़ा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *