Fashion

JDU Leader Shrawan Kumar Attacked BJP Leader Giriraj Singh Regarding Lok Sabha Elections 2024 Ann | Bihar Politics:  ‘केंद्र गिरिराज सिंह के विभाग को पैसा नहीं दे रही है’, JDU ने ली चुटकी, कहा


जमुई: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला के नव नियुक्त प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पर चुटकी लेते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह को अपने ही विभाग में केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है, ऐसा हो सकता है कि इस बार उनको टिकट भी ना मिले. उनके ही विभाग में बिहार को पैसा नहीं मिल रहा है.

बीजेपी पर बोला हमला

श्रवण कुमार ने बीजेरी पर दोहरे चरित्र वाला कहकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लोग जो हैं वह भगवान के असली भक्त नहीं हैं. दिखावटी भक्त हैं. मंदिर में वे लोग उसी दिन तक पूजा करते हैं जब तक चुनाव ठीक-ठाक संपन्न न हो जाए. चुनाव जब निकल जाता है तो न मंदिर की तरफ ताकते हैं और न देश की जनता के तरफ, ये बीजेपी नेताओं का दोहरा चरित्र है. इस बार तो उनका पार लगने वाला नहीं है.

हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं- मंत्री श्रवण कुमार

मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में जब प्रधानमंत्री ने भगवान हनुमान का आह्वाहन किया था तो हनुमान जी ने कहा कि यह तो नकली भक्त है वोट लेकर जीत के चला जाएगा इसलिए हनुमान जी ने कहा कि इसको यहीं पर गिराओ. यहीं पर रखो ताकि देश में विद्वेष फैलाने का काम ना करें, देश में अमन शांति बरकरार रहे. वहीं, सनातन धर्म को लेकर चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. हमको किसी से कोई एतराज नहीं  है, जिसको भी जो धर्म चलाना है चलाएं, हमको किसी से कोई दिक्कत नहीं है.

‘देश की जनता 2024 में इनका सफाया कर देगी’

जेडीयू नेता बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 और 2019 में हाथ उठा उठा कर कहते थे ‘जीतेगा इंडिया’ और अब इंडिया का नाम बदलने के लिए परेशान हैं. हम लोग पूरी तरह से इसका विरोध करेंगे और 2024 में देश की जनता साफ कर देगी. देश की जनता मन बना चुकी है क्योंकि जो लोग जुमलेबाज हैं चुनाव में जुमला देते हैं. 2 लाख नौकरी, कालाधन, गरीबों के खाते में 15-15 लाख देने का वादा किया था जो चुनाव जीतने के बाद कहा यह तो जुमला था इसलिए देश की जनता 2024 में इनका सफाया कर देगी.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने बिहार में सभी जातियों से जुड़ने के लिए बनाया है ‘मास्टर प्लान’! महापुरुषों पर कर रही है फोकस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *