JDU leader Neeraj Kumar attacked Lalu Yadav regarding Lok Sabha election 2024 results and land for job scam
Bihar Politics: जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने ‘एनडीए सरकार पूरी नहीं चलेगी और मध्यावधि चुनाव होंगे’ वाले कांग्रेस के बयान पर जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने नौकरी के बदले जमीन घोटाले केस में आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर सीबीआई का शिकंजा कसने पर भी बयान दिया है. नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव ने अपने साथ परिवार वालों की भी दुर्गति कर दी. वह खुद तो जेल जाएंगे ही, पूरे परिवार को भी ले जाएंगे.
कांग्रेस पर साधा निशाना
नीरज कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बेचैनी में कांग्रेस पार्टी के नेता राजनीतिक रूप से पराजित होने के बाद राजनीतिक भविष्यवक्ता के रूप में अपने राजनीति में जीवन यापन का माध्यम खोज रहे हैं, लेकिन देश की जनता ने यह तय कर दिया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी. जेडीयू और टीडीपी ने बगैर कोई शर्त के समर्थन किया है. इसलिए कमल खिल गया और कमलनाथ आपका कमल मुरझा गया.
नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही वो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
‘इंडिया’ को लिया आड़े हाथों
जेडीयू नेता ने कहा कि अखिलेश यादव या तो व्यंग कर रहे हैं या कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक औकात बता रहे हैं कि हमारी बदौलत आपकी जीत हुई है. कहने का भावार्थ तो यही है. राहुल गांधी का जमीर क्या कहता है. इस पर तो राहुल गांधी को टिप्पणी करनी चाहिए और अखिलेश यादव को इस सवाल पर भी आपको टिप्पणी करनी चाहिए. आखिर टीएमसी प्रमुख ममता को उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन से सीट मिलती है, लेकिन, पश्चिम बंगाल में सपा, कांग्रेस, सीपीआई को वह एक भी सीट नहीं देती हैं. ममता बनर्जी राजनीतिक रूप से ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों को बीपीएल मानती हैं.
पटना में लालू यादव की कितनी संपत्ति है?
सीबीआई के नौकरी के बदले जमीन घोटाले केस में लालू यादव समेत 78 लोगों पर चार्जशीट दायर करने के सवाल पर जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव तो दलित पिछड़ा के फर्जी नेता हैं. उनको पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा, 16 धुर जमीन है. यह तो श्रम से कमाई हुई जमीन नहीं है. जो श्रम से नहीं कमाया गया है वह मामला सीबीआई में चल रहा था. सीबीआई ने अब चार्जशीट दाखिल की है. सीबीआई कोर्ट का जो भी आदेश होगा, वह न्यायपालिका के प्रक्षेप में है. मुझे लगता है लालू यादव पटना के एक बड़े जमींदार है.
आगे उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपनी दुर्गति खुद लिखी हुई है, साथ में अपने परिवार की भी दुर्गति कर दी. अब तो खुद जेल जाएंगे ही, साथ में पूरे परिवार को भी जेल में भेजेंगे और वहीं आनंद लेंगे.
ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: ‘बिहार को हमको नंबर वन बनाना है’, नरेंद्र मोदी को लेकर पप्पू यादव के क्यों बदल गए सुर?