Fashion

jdu congress and rjd leaders Statement regarding midterm elections in Bihar nitish kumar


Midterm Elections In Bihar: बिहार में मध्यावधि चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है, आरजेडी ने कहा है कि सरकार हड़बड़ी में नजर आ रही है और समय से पूर्व चुनाव करवाना चाहती है. वहीं जेडीयू नेता का कहना है कि नीतीश कुमार का कार्यकाल पूरा करने का  रिकॉर्ड रहा है. चुनाव बिहार में समय पर होगा. हालांकि राजनीतिक जानकारों का भी मानना है कि नीतीश कुमार किसी हड़बड़ी में नहीं हैं.  

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि बीजेपी से डरकर नीतीश कुमार मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं. आधे अधूरे काम का उद्घाटन और शिलान्यास, अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग बता रहा है कि नीतीश कुमार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू विधायकों को अरुणाचल में तोड़ दिया था. नीतीश कुमार समझ रहे हैं कि ज्यादा दिन मोदी जी के साथ रहे तो सांसद भी टूट जाएंगे. 

आरजेडी के मृत्युंजय का कहना है कि जिन चार सीटों पर उप चुनाव होने थे उसकी भी घोषणा अभी तक नहीं हुई और नीतीश कुमार ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में समय से पहले चुनाव हो सकते हैं. सरकार में बैचानी है, जल्दीबाजी में काम करके लुभावने वादे करके चुनाव करा लेंगे.

वहीं जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार ने हमेशा अपना कार्यकाल पूरा किया है, कोई हड़बड़ी नहीं है. 2025 नवंबर के आसपास ही चुनाव होंगे. बिहार की जनता ने 2025 नवंबर तक के लिए नीतीश कुमार को अपना सीएम चुना है और चुनाव अपने टाइम पर ही होगा. 

इस सिलसिले में बिहार के राजनीतिक जानकार का  मानना है कि नीतीश कुमार किसी हड़बड़ी में नहीं है चुनाव तय समय पर होगा. विपक्ष खुद हड़बड़ी और गड़बड़ी में है. नीतीश कुमार की यूएसपी उनके साथ है. सभी पार्टियां अपनी तैयारी भी उसी हिलाब से कर लरही हैं. प्रशांत किशोर जो इस बार सबसे ज्यादा मुखर हैं, वो भी यही कह रहे हैं कि 2025 में चुनाव होगा. उनसे बड़ा रणनीतिकार कौन है. इसलिए बिहार में चुनाव अपने समय पर ही होंगे. 

दरअसल लोकसभा के बाद बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इसे लेकर ये चर्चा तेज है कि महाराष्ट्र और दिल्ली के साथ बिहार में भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसके पक्ष में दिख रहे हैं. वैसे तो नीतीश कुमार का कार्यकाल नवंबर 2025 तक है, लेकिन कई ऐसे कारण हैं जो चुनाव तय समय से पहले हो सकते है. हालांकि जेडीयू ने साफ कहा है कि समय से पहले कोई चुनाव नहीं होगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *