Fashion

Jayant Chaudhary statement on Sengol issue said on SP MP rk chaudhary letter it has no meaning | सेंगोल मुद्दे पर जयंत चौधरी और अनुप्रिया की दो टूक, सपा सांसद की चिट्ठी पर कहा


Sengol In Parliament: समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी द्वारा सेंगोल हटाए जाने की मांग पर उत्तर प्रदेश के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.  राष्ट्रीय लोकदल के नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि इसका कोई अर्थ नहीं है.  यह केवल चर्चा में बने रहने के लिए है. 

सेनगोल पर सपा सांसद आरके चौधरी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सेनगोल की स्थापना हुई, तब भी समाजवादी पार्टी सदन में थी, उस समय उसके सांसद क्या कर रहे थे?”

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा, “समाजवादी पार्टी के सांसद जो ऐसा कह रहे हैं, उन्हें पहले संसदीय परंपराओं को जानना चाहिए और फिर बोलना चाहिए. और वे ऐसी चीज को हटाने की बात कर रहे हैं जो स्वाभिमान का प्रतीक है. मुझे लगता है कि उन्हें कहीं न कहीं संविधान और संसदीय परंपराओं को देखना चाहिए.”

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ‘वे भगवान राम को बदलना चाहते हैं, दूसरे दिन उन्होंने अपने सांसद की तुलना भगवान राम से की.’

संसद में अमित शाह से मिले अखिलेश यादव, नमस्ते कर मिलाया हाथ, सामने आई ये दिलचस्प तस्वीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *