Fashion

jaya kishori dior bag viral video on social media now she reacts


Jaya Kishori News: कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो Dior ब्रांड के बैग के साथ दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत लाखों में है. इतना ही नहीं, ये भी दावा है कि ये बैग जानवर के चमड़े से बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अब इस पर खुद जया किशोरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बैग में कहीं भी लेदर नहीं है. 

जया किशोरी ने कहा, ”हमेशा से सनातनी टारगेट पर रहे हैं. सनातनी को टारगेट किया जाता है. यह बैग कई सालों से हमारे पास है. हम अपनी गांरटी ले सकते हैं, कंपनी की नहीं. मैं नॉर्मल लड़की हूं. मैं कोई साधु-संत या साध्वी नहीं हूं. आप कहीं जाते हैं तो कोई चीज आपको पंसद आती है तो आप खरीदते हैं. भगवान कर्म करने की बात करते हैं.”

मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है- जया किशोरी

कथा वाचक जया किशोरी ने आगे कहा, “वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है. कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं. इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है. मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी. जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो.” 

मैंने कुछ त्यागा नहीं है- जया किशोरी

उन्होंने आगे कहा, ”मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में अपने परिवार के साथ रहती हूं. मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें.”

ये भी पढ़ें: दिल्ली में तिहरा संकट, प्रदूषण और पानी की कमी के साथ यमुना में बढ़ा अमोनिया का स्तर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *